Thursday 31 May 2018

कैराना: 'भाभी' की बढ़त में 'देवर' का बड़ा रोल, BJP पिछड़ी

कैराना लोकसभा उपचुनाव में विपक्षी प्रत्‍याशी तबस्‍सुम हसन ने बीजेपी प्रत्‍याशी मृगांका सिंह से शुरुआती रुझानों में बढ़त बना ली है. यदि यही रुझान बरकरार रहा तो बीजेपी के हाथ से यह सीट फिसल सकती है. चार लोकसभा सीटों पर हुए चुनावों में सबसे ज्‍यादा लोगों की दिलचस्‍पी यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर ही थी. दरअसल उसके पीछे सबसे बड़ा कारण गोरखपुर और फूलपुर के बाद बीजेपी और विपक्षी एकजुटता के बीच संघर्ष था. यह मुकाबला इसलिए भी रोचक हो गया था, क्‍योंकि माना जा रहा था कि गोरखपुर और फूलपुर के बाद बीजेपी कैराना में इसकी काट का कोई न कोई फॉर्मूला जरूर लेकर आएगी. लेकिन जातिगत समीकरण के लिहाज से विपक्षी एकजुटता बीजेपी पर भारी पड़ती दिख रही है.

हालांकि चुनाव से पहले मुकाबला त्रिकोणीय होने के कारण बीजेपी के पक्ष में माहौल माना जा रहा था. ऐसा इसलिए क्‍योंकि विपक्षी रालोद(RLD) प्रत्‍याशी तबस्‍सुम हसन के देवर कंवर हसन निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में खड़े थे. इसलिए माना जा रहा था कि 'घर' के भीतर से ही चुनौती मिलने के कारण तबस्‍सुम के वोट कट सकते हैं. दरअसल 17 लाख वोटरों वाले इस निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 5 लाख वोटर मुस्लिम हैं.

इसकी बानगी पिछले पिछले लोकसभा चुनाव में उस वक्‍त देखने को मिली थी जब कंवर हसन बसपा से खड़े हुए थे जबकि तबस्सुम के बेटे नाहिद हसन सपा से खड़े हुए थे. उस चुनाव में कंवर हसन को 1.66 लाख वोट मिले थे. ऐसे में मुस्लिम वोटों का बंटवारा तय माना जा रहा था, लेकिन चुनाव से ऐन पहले बीजेपी को झटका देते हुए वह अपनी भाभी तबस्‍सुम हसन के पक्ष में चुनाव मैदान से हट गए. इस कारण मुकाबला सीधा बीजेपी बनाम विपक्ष हो गया. इसलिए शुरुआती रुझानों में तबस्‍सुम हसन की बढ़त बताती है कि मुस्लिम वोटों का बंटवारा नहीं हुआ.

उल्‍लेखनीय है कि कैराना लोकसभा सीट में शामली जिले की 3 और सहारनपुर जिले की 2 विधानसभाएं शामिल हैं. कैराना कस्‍बा शामली जिले में पड़ता है. 2011 में मायावती ने शामली को जिला घोषित करते हुए इसका नाम प्रबुद्ध नगर घोषित किया था. उसके बाद अखिलेश यादव ने 2012 में इसका नाम फिर से शामली कर दिया. उससे पहले कैराना, मुजफ्फरनगर की तहसील हुआ करता था.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

No comments:

Post a Comment