Tuesday 24 April 2018

बरेली: इस बैंक के ATM से निकले 'भारतीय मनोरंजन बैंक' के 500 रुपये के चूरन वाले नोट

नई दिल्ली/ बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में यूनाइटेड बैंक के एटीएम से चूरन वाले नोट निकलने का मामला सामने आया है. एक के बाद एक चूरन वाले नोट निकलने से लोगों में खलबली मच गई. जानकारी के मुताबिक, एटीएम पर कोई गार्ड भी नहीं था. इस मामले में बैंक प्रबंधन ने एटीएम में नोट डालने वाली आउटसोर्सिंग एजेंसी के कर्मचारियों पर शिकायत दर्ज कराई है. मामला, सुभाषनगर के यूनाइटेड बैंक के एटीएम का है. ग्राहक अब ये नोट बैंक को वापस करने की प्रक्रिया में उलझ गए हैं.


नोट पर लिखा है 'भारतीय मनोरंजन बैंक'
जानकारी के मुताबिक, नोट पर लिखा है, 'धारक को 500 कूपन अदा करने का वचन देता हूं.' 500 के इन नोटों पर किसी में ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा था तो किसी पर ‘भारतीय मनोरंजन बैंक’ लिखा हुआ था. इस पर एक ओर चूरन लिखा हुआ था.

कुछ दिन से बढ़ी है कैश की किल्लत
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिन से देश के कई राज्यों में कैश की किल्लत चल रही है. एटीएम में कैश नहीं होने की वजह से लोगों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है.

गड़बड़ी की होगी जांच: बैंक ब्रांच मैनेजर
यूनाइटेड बैंक के ब्रांच मैनेजर ने कहा कि बैंक की तरफ से एक-एक नोट जांच परख के दिया जाता है, इसके बाद भी अगर इस तरह की गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच कराई जाएंगी.


Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Monday 23 April 2018

मिलिए इस अजीबोगरीब डॉक्टर साहब से! सिर में लगी थी चोट, पैर का कर दिया ऑपरेशन

नई दिल्ली: दिल्ली में एक मरीज को सिर में चोट लग गई तो वो इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा. सारी जांचें पूरी होने पर उसे ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया जहां उसकी सर्जरी की गई. लेकिन जब मरीज बाहर आया तो उसके परिजन हक्के-बक्के रह गए. ऐसा इसलिए क्योंकि उस मरीज का पैर का ऑपरेशन कर दिया गया था, जबकि चोट उसके सिर में लगी थी. गलती का एहसास होते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया और दोबारा मरीज की सर्जरी की गई. मामले में डॉक्टर पर कार्रवाई करते हुए उस पर बैन लगा दिया गया है.

विजेंद्र-वीरेंद्र में हुई गड़बड़ी
टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक, ये पूरा मामला दिल्ली सरकार द्वारा संचालित सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर का है. यहां पर विजेंद्र नामक मरीज को सड़क दुर्घटना में सिर में और चेहरे पर चोट आई थी. उसका इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था. 19 अप्रैल को मरीज के लिए सर्जरी की डेट निर्धारित की गई. जिस वार्ड में विजेंद्र एडमिट थे वहां वीरेंद्र नाम का भी एक मरीज था, जिसके पैर में फ्रैक्चर था.


मरीज को देख उड़े परिजनों के होश
सर्जरी होने पर मरीज को बाहर लाया गया. जब उसके परिजन उसे देखने पहुंचे तो पाया कि विजेंद्र के पैर का ऑपरेशन कर दिया गया है. मरीज के बेटे ने जब इस बारे में सवाल किए तो अस्पताल को अपनी गलती का एहसास हुआ. सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने घंटेभर के भीतर ही दोबारा विजेंद्र का ऑपरेशन किया और पैर में से पिन हटाई.

विजेंद्र के बेटे ने बताया कि उनके पिता के सिर में चोट के कारण अभी भी दर्द बना हुआ है. ऊपर से अब पैर की सर्जरी होने के कारण वे चल भी नहीं पा रहे हैं.

सर्जन पर लगा बैन
मामला सामने आने पर अस्पताल प्रशासन ने संबंधित सर्जन को बिना सुपरवाइजर के सर्जरी करने पर रोक लगा दी. हालांकि, बाद में मीडिया में सामने आया कि सर्जन पर लाइटाइम बैन लगा दिया गया है.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Saturday 21 April 2018

बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराधों पर बोलीं हेमा मालिनी- आजकल इसका ज्यादा प्रमोशन हो रहा है

नई दिल्ली: बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने बयान देते हुए कहा कि आजकल ऐसे मामलों का ज्यादा प्रमोशन हो रहा है. हालांकि, बाद में उन्होंने ये भी कहा कि पहले भी ऐसा होता रहा होगा, लेकिन उन्हें इस बारे में पता नहीं है. इसके बाद उन्होंने अपराधों के खिलाफ कड़े कदम उठाने और अपराधियों को कड़ी सजा दिए जाने की बात भी कही.

दरअसल, बच्चों के खिलाफ लगातार हो रहे अपराधों की जो खबरें सामने आ रही हैं, उसे लेकर मीडिया ने सांसद हेमा मालिनी से सवाल किए थे. इसे लेकर उन्होंने जवाब दिया कि, 'आजकल इसका ज्यादा प्रमोशन हो रहा है. पहले भी शायद हो रहा होगा मालूम नहीं था. लेकिन इसके ऊपर जरूर ध्यान दिया जाएगा. ऐसे जो हादसे हो रहे हैं वे नहीं होने चाहिए, इससे देश का नाम भी खराब हो रहा है.'

नाबालिगों से रेप मामले में मौत की सजा पर फैसला संभव
केंद्रीय कैबिनेट की शनिवार को अहम बैठक होने वाली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में 'प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस' यानी पॉक्सो एक्ट में संसोधन को हरी झंडी मिल सकती है. इस संसोधन को हरी झंडी मिलने के बाद देश में 12 साल या उससे कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप के दोषियों को मौत की सजा दी जा सकेगी.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Friday 20 April 2018

मोदी के विदेश दौरे में अचानक बदलाव, लंदन से जर्मनी जाएंगे, पाकिस्तानी पीएम से नहीं मिलेंगे

पांच दिनों की विदेश यात्रा पर लंदन पहुंचे पीएम मोदी ने अचानक अपने कार्यक्रम में बदलाव किया है. पीएम मोदी लंदन से जर्मनी के लिए रवाना हो गए हैं. मोदी जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात करेंगे. इस बीच भारत ने ये साफ कर दिया है के पीएम मोदी का पाकिस्तानी प्रधानमंत्री खाकान अब्बासी से मुलाकात की कोई संभावना नहीं है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के सम्मेलन (चोगम) में अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाहिद खाकान अब्बासी से आज यहां मुलाकात नहीं की. कल भी उनकी कोई मुलाकात होने की संभावना नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी चोगम में भाग लेने के लिए चार दिवसीय यात्रा पर बुधवार को ही ब्रिटेन पहुंचे हैं.

भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों ने पिछली बार दिसंबर 2015 में मुलाकात की थी. यह मुलाकात उस वक्त हुई थी जब पहले से तय कार्यक्रम के बिना ही मोदी अफगानिस्तान से लौटते वक्त लाहौर में विमान से उतरे और तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पोती की शादी में शिरकत की.

गौरतलब है कि यहां 53 राष्ट्रमंडल देशों के ‘फ्लैग पोल’ पर लगे आधिकारिक झंडों में से तिरंगे को फाड़ दिया गया. तिरंगा फाड़े जाने के बाद पार्लियामेंट स्क्वायर पर कुछ प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा कि बुधवार, 18 अप्रैल को (ब्रिटिश समयानुसार) दोपहर तीन बजे पार्लियामेंट स्क्वायर में एक भारतीय झंडे को नीचे उतार लिए जाने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. उस झंडे की जगह दूसरा झंडा लगा दिया गया है. कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. जांच जारी है.


Source:-Aajtak

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Thursday 12 April 2018

LIVE CWG, Day 8: शूटर तेजस्विनी ने जीता आज का पहला पदक, सिल्वर पर साधा निशाना

कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन भारतीय पहलवानों की शानदार शुरुआत के बाद शूटर तेजस्विनी सावंत ने दिन का पहला पदक दिलाया. उन्होंने महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया. तेजस्विनी 618.9 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि सिंगापुर की मार्टिना लिंडसे ने रिकॉर्ड 621.0 अंक हासिल कर गोल्ड पर कब्जा जमाया. स्कॉटलैंड की सिओनेड (618.1) ने ब्रॉन्ज जीता. इसी स्पर्धा में भारत की अंजुम मौदगिल (602.2) 16वें नंबर पर रहीं.

स्क्वैश: मिक्स्ड डबल्स में भारत को दोहरी सफलता

जोशन चिनप्पा और हरिंदर पाल संधू के अलावा दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल ने मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. चिनप्पा और संधू की जोड़ी ने न्यूजीलैंड के जैक मिलर और अमांडा लैंडर्स मर्फी की जोड़ी को 11-7, 10-11, 11-5 से शिकस्त दी. पल्लीकल और सौरव की मलेशिया के अजमान आइफा और संजय सिंह की जोड़ी को 7-11, 11-6, 11-8 से हराया.

शूटिंग: नीरज और अनीश फाइनल में

पुरुषों के 25 मीटर रैपिड पिस्टल का क्वालिफाइंग राउंड खत्म हो चुका है. भारत के  23 साल के नीरज कुमार और अनीश भानवाल ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

एथलेटिक्स: 100 मीटर हेप्टाथलॉन हर्डल रेस

भारत की पूर्णिमा हेम्ब्रम 100 मीटर की हेप्टाथलॉन हर्डल रेस की हीट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 13.56 सेकेंड्स का वक्त लेते हुए दूसरे स्थान पर रहीं हैं.

तिहरी कूद : अर्पिदर, बाबू फाइनल में

एथेलेटिक्स के ट्रिपल जंप में भारत के अर्पिदर सिंह और ए.वी. राकेश बाबू ने पुरुषों की ट्रिपल जंप के फाइनल में जगह बना ली है. अर्पिदर ने क्वालीफिकेशन में ग्रुप-बी में पहले स्थान के साथ फाइनल में जगह बनाई. बाबू पांचवें स्थान पर रहे.

सीमा पूनिया से पदक की उम्मीद

भारतीय एथलेटिक्स में डिस्कस थ्रोअर सीमा पूनिया एक बड़ा नाम हैं. 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. सीमा से गोल्ड कोस्ट में भी 'गोल्ड मेडल' की उम्मीद रहेगी. इसके अलावा महिलाओं की लंबी कूद में नयना जेम्स और नीना पदक के लिए जोर लगाएंगी. नयना का सीजन का बेस्ट प्रदर्शन 6. 51 मीटर है, जो उन्होंने फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हासिल किया था और गोल्ड मेडल जीता था. नीना का सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 .42 मीटर है, जो उन्होंने फरवरी में जकार्ता में एशियाई खेलों की परीक्षण प्रतियोगिता में हासिल किया था

Source:-Aajtak

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Tuesday 10 April 2018

चिन्मयानंद के खिलाफ रेप केस खत्म करने की तैयारी में यूपी सरकार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बांगरमऊ विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ योगी सरकार ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है. दूसरी ओर सूबे की सरकार पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले को खत्म करने की तैयारी में है. सहारनपुर प्रशासन ने 9 मार्च को न्यायिक जांच अधिकारी को इस संबंध में भेजा पत्र है.

पीड़िता के पिता को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा

युवती के बयान के मुताबिक, अदालत में चल रहा एक मुकदमा वापस लेने से इनकार करने पर पांच दिन पहले विधायक के भाई और उनके गुर्गों ने उसके पिता को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा था और घसीटते हुए ले गए थे.

बाद में पता चला कि पुलिस से मिलीभगत के कारण फर्जी मामला दर्ज करवाकर उसके पिता को उन्नाव जिला जेल भिजवा दिया गया. सोमवार को खबर आई कि उसके पिता ने जेल में दम तोड़ दिया है. पीड़िता के पिता की मौत के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया.

चार आरोपी हिरासत में, विधायक का भाई फरार

साथ ही पीड़िता के पिता के साथ मारपीट के चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, विधायक का भाई हालांकि फरार है. हालात का जायजा लेने के लिए लखनऊ से एएसपी क्राइम टीम के साथ उन्नाव पहुंच गई है.

आरोपी विधायक बोले- आरोप तो भगवान राम पर भी लगा था

उधर, विधायक सेंगर ने खुद पर लगे आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि आरोप तो भगवान राम पर भी लगा था. लड़की के लगाए आरोप निराधार हैं, मामले की स्पष्ट जांच करते हुए दोषी के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए. विधायक ने कहा कि आरोप लगाने वाली युवती के भाई हिस्ट्रीशीटर हैं. माखी थाने में युवती के भाइयों पर कई मुकदमें दर्ज हैं. एक भाई पर 26 मुकदमे और दूसरे पर 16 मुकदमे हैं.


'विधायक के खिलाफ अभी तक कोई एक्शन नहीं'

विधायक ने कहा कि जिन लोगों पर इस युवती ने आरोप लगाए थे, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पीड़िता का बयान संबंधित न्यायालय में दर्ज किया गया था.

उप्र के पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह ने पूरे मामले को लेकर कहा कि इस घटना की जांच के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है. पुलिस टीम उन्नाव पहुंच चुकी है. पुलिस की जांच में जो दोषी पाया जाएगा, उसे बक्शा नहीं जाएगा. इस प्रकरण में पुलिस पहले ही नामजद अभियुक्तिों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Source:-Aajtak

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Monday 9 April 2018

देश में सिर्फ 6 एयरपोर्ट पर बम निरस्त करने की सुविधा मौजूद!

भारत में लगातार आतंकी हमलों का खतरा बना रहता है, ऐसे में सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा काफी मायने रखती है. देश के 59 अहम एयरपोर्ट में से सिर्फ 6 ही ऐसे हैं जहां पर सीआईएसएफ की टुकड़ी बम को डिफ्यूज़ कर सकती है. देश में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, कोचिन और हैदराबाद पर ही बम का पता लगाने और उसे निरस्त करने की सुविधा है.

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, बीते जनवरी और फरवरी में हुए एक ऑडिट में ये बात सामने आई है. इसमें से कोलकाता और चेन्नई एयरपोर्ट को एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के द्वारा चलाया जाता है. बाकी एयरपोर्ट प्राइवेट हैं.

ब्यूरो फॉर सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के नियमों के अनुसार एक एयरपोर्ट पर करीब 28 वस्तुओं का इस्तेमाल बम को नाकाम करने के लिए किया जाता है. इसमें वैप्योर डिटेक्टर, बम डिस्पोज़ल सूट और रिमोट ऑपरेटड व्हीकल्स आदि शामिल रहते हैं. ऑडिट में पता लगा है कि ये सभी आवश्यक वस्तु अभी सिर्फ 6 ही एयरपोर्ट पर मौजूद हैं.

खबर के अनुसार एक सीआईएसएफ अफसर ने बताया कि इसमें से अगर एक भी वस्तु मौजूद ना हो, तो बम को निरस्त नहीं किया जा सकता है. हमने इस बारे में AAI, BCAS और सिविल एविएशन मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है. 

Source:-Aajtak

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Saturday 7 April 2018

बीड़ी में तंबाकू है, कांग्रेस वाला डाकू है, पढ़ें BJP के 5 मशहूर नारे

भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में चुनाव एक उत्सव की तरह हैं और चुनावी नारे इस उत्सव की सबसे खास पहचान. भारत जैसे देश में जहां वोटरों का एक बड़ा तबका निरक्षर है, नारे ही हैं जो पार्टियों और नेताओं के एजेंडे को जनता तक पहुंचाते हैं. भारतीय जनता पार्टी आज अपना स्थापना दिवस मना रही है, इस अवसर पर पढ़िए वो नारे जो पहले जनसंघ तो फिर भारतीय जनता पार्टी की पहचान बने और जिन्होंने उसकी विकास यात्रा में अपना एक अहम योगदान दिया.जनसंघ ने अपनी स्थापना के बाद से ही कश्मीर के अलग झंडे और अलग संविधान की मुखालफत की. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में उसका एक ही नारा था 'एक झंडा एक निशान, मांग रहा है हिंदुस्तान'.

श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान के बाद भी कश्मीर पर जनसंघ का रुख नहीं बदला. उसने न सिर्फ कश्मीर पर अधिकार की बात की बल्कि पाक अधिकृत कश्मीर पर भी दावा किया. पार्टी का नारा था 'जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है/और जो कश्मीर हमारा है वो सारा का सारा है.'

1967 के चुनाव में जब जनसंघ मैदान में उतरी तो उसने वोटरों से कांग्रेस को नकारने के साथ ही तंबाकू-बीड़ी छोड़ने की भी अपील की. उसका उस चुनाव में दिया गया नारा दिलचस्प था- जनसंघ को वोट दो, बीड़ी पीना छोड़ दो/बीड़ी में तंबाकू है, कांग्रेस वाला डाकू है.

जनसंघ का चुनाव चिन्ह दीपक था, पार्टी ने युवाओं को रोजगार और किसानों के खेत में पानी पहुंचाने का अपना वादा इस नारे के जरिए घर-घर पहुंचाया. 'हर हाथ को काम, हर खेत को पानी/हर घर में दीपक, ये जनसंघ की निशानी.'

साठ के दशक में जनसंघ जब कांग्रेस पर हमलावर हुआ तो उसने अपने चुनाव चिन्ह दीपक से कांग्रेस के चुनाव चिन्ह दो बैलों की जोड़ी पर निशाना साधा. पार्टी का नारा था- 'जली झोपड़ी भागे बैल/यह देखो दीपक का खेल'.

Source:-Aajtak

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Friday 6 April 2018

वित्त मंत्री अरुण जेटली अस्वस्थ, करा सकते हैं किडनी ट्रांसप्लांट

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली गुर्दे से जुड़ी बीमारी के चलते अस्वस्थ हैं. संभव है कि उन्हें गुर्दा प्रत्यारोपण कराना पड़ सकता है. राज्यसभा के लिए दोबारा चुने जाने के बाद उन्होंने अभी तक संसद सदस्य की शपथ भी नहीं ली है. उन्हें जांच के लिए एम्स ले जाया गया था. जेटली ने एक ट्वीट में अपनी बीमारी की पुष्टि की है. अस्वस्थता के चलते अगले सप्ताह होने वाली उनकी लंदन यात्रा को भी निरस्त कर दिया गया है. वह वहां 10 वें भारत- ब्रिटेन आर्थिक एवं वित्तीय संवाद में भाग लेने वाले थे.

डॉक्टरों के परामर्श पर उन्हें यहां एम्स के कार्डियो- न्यूरो टावर में भर्ती कराया जा सकता है. यह विभाग एक अलग इमारत में है और अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है. उनका ऑपरेशन अपोलो हॉस्पिटल के गुर्दा विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप गुलेरिया कर सकते हैं. वह एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया के भाई हैं और जेटली के पारिवारिक मित्र भी.

जेटली को हालांकि अभी तक अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है लेकिन उन्हें संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक जाने में जाने से मना किया गया है. केंद्र में 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के कुछ दिन बाद ही जेटली का बड़ा आपरेशन हुआ था. सूत्रों का मानना है कि मौजूदा अस्वस्थता उसी से जुड़ी हो सकती है.

Source:-Zee News

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Thursday 5 April 2018

भारत बंद का समर्थन करके मायावती ने किया अपने रुख में बदलाव

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दो अप्रैल को हुए भारत का समर्थन किया है. हालांकि उन्होंने इस दौरान हुई हिंसा की निंदा की. गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ दो अप्रैल को भारत बंद बुलाया गया था. इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा की खबरें आई थी जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. जानकारों के अनुसार मायावती द्वारा भारत बंद का समर्थन करना उनके रुख में बड़े बदलाव को बताता है. खास बात यह है कि मायावती ने 2007 में मुख्यमंत्री रहते हुए दो आदेश जारी किए थे, जो इस कानून के दुरूपयोग या किसी निर्दोष को झूठा फंसाने के खिलाफ बचाव से संबंधित थे.

इससे पहले तत्कालीन मुख्य सचिव शंभू नाथ ने 20 मई 2007 को एक आदेश जारी किया था जिसमें 18वें बिन्दु में उक्त कानून के तहत पुलिस शिकायतों के मुद्दे पर विस्तार से विवरण था. यह आदेश मायावती के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ समय बाद ही जारी किया गया था.

उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्य सचिव प्रशांत कुमार की ओर से 29 अक्तूबर 2007 को जारी आदेश में कहा था कि पुलिस के आलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों पर अत्याचार के मामलों में त्वरित न्याय मिले. साथ ही यह भी कहा गया था कि यह सुनिश्चित करें कि किसी निर्दोष का उत्पीडन ना हो. तत्कालीन मुख्य सचिव की ओर से जारी दोनों आदेशों में स्पष्ट कहा गया था कि केवल शिकायत के आधार पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए लेकिन जब आरंभिक जांच में आरोपी प्रथम दृष्टया दोषी नजर आए तो ही उसकी गिरफ्तारी की जानी चाहिए.

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing