Friday 29 June 2018

बिगड़े मौसम के बीच 1007 श्रद्धालुओं ने किए अमरनाथ दर्शन, बारिश के चलते फिर रुकी यात्रा

27 जून से शुरू हुई अरमनाथ यात्रा को दूसरे दिन ही भारी बारिश के कारण रोकना पड़ा था. जिसके बाद गुरुवार को दोपहर 12 बजे बालटाल से 1,316 श्रद्धालुओं ने और पहलगाम से केवल 60 श्रद्धालुओं ने यात्रा शुरू की थी. खराब मौसम के चलते पहले दिन केवल 1,007 श्रद्धालु ही बर्फानी बाबा के दर्शन कर पाए.
 
जिसके बाद गुरुवार शाम से हो रही भारिश के कारण यात्रा को एक बार फिर रोक दिया गया है. आपको बता दें कि, 60 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के लिए अब तक 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवाया है. इस यात्रा का समापन 26 अगस्त को किया जाएगा.
 
अमरनाथ जाने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए सरकार पहली बार रेडियो फ्रीक्वेंसी टैग का इस्तेमाल कर रही है जबकि सीआरपीएफ ने कैमरे और जीवनरक्षक उपकरणों से लैस मोटरसाइकिल दस्ते उतारे हैं.
 
अधिकारियों ने बताया कि सड़क मार्ग इस्तेमाल करने की अनुमति मिलने के बाद गुरुवार को 3,434 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर रवाना हुआ था.
 
पिछले साल अमरनाथ श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकवादी हमले के बाद इस साल की यात्रा के लिए सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Saturday 23 June 2018

प्रवासियों बच्चों से मिलने पहुंचे ट्रंप की पत्नी, जैकेट पर लिखा था, 'I Don't care, Do you'

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने अमेरिका- मैक्सिको सीमा पर बाल प्रवासियों से मुलाकात करके सबको हैरान कर दिया लेकिन इसमें जो बात इंटरनेट पर छाई रही, वह थी कि मेलानिया की जैकेट पर क्या लिखा था. दरअसल जिस दौरान मेलानिाया ट्रंप प्रवासी बच्चों से मिलने पहुंची उनकी जैकेट पर लिखा था , 'मुझे तो बिलकुल भी परवाह नहीं है , क्या आपको है ?’’

सवाल उठ रहे थे कि क्या यह परिधान बिना सोचे - समझे पहना गया था या फिर यह प्रथम महिला की ओर से छिपा हुआ संदेश था ? अगर ऐसा है तो यह संदेश किसके लिए था ?

टेक्सास पहुंचने के बाद मेलानिया ने उस जैकेट की जगह दूसरा पहन लिया था.लेकिन व्हाइट हाउस लौटने के दौरान उन्होंने फिर से वह विवादित जैकेट पहन लिया था. पत्नी के लौटने के कुछ देर बाद ट्रंप ने ट्वीट किया ,'मेलानिया के जैकेट पर पीछे की ओर जो लिखा है वह फर्जी न्यूज मीडिया के लिए है. उन्होंने लिखा ,'मेलानिया को पता चल गया है कि वे कितने झूठे हैं और वह अब वाकई में उनकी परवाह नहीं करती.'

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Wednesday 20 June 2018

PAK आम चुनाव: परवेज मुशर्रफ को लगा झटका, चुनाव आयोग ने खारिज किया नामांकन

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में चुनाव अधिकारी ने पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ का 25 जुलाई को होने वाले आम चुनावों के लिए नामांकन पत्र मंगलवार(19 जून) को  खारिज कर दिया. पेशावर हाईकोर्ट ने 2013 में मुशर्रफ के ताउम्र चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी और इसी आधार पर उनका नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया. मुशर्रफ (74) ने खैबर पख्तूख्वा प्रांत में उत्तरी चित्राल जिले से नामांकन पत्र दाखिल किया था.  पूर्व तानाशाह ने 2013 में पेशावर हाईकोर्ट द्वारा उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी.

सुप्रीम कोर्ट ने मुशर्रफ के व्यक्तिगत रूप से पेश होने में विफल रहने के बाद पूर्व तानाशाह को दी सशर्त मंजूरी पिछले सप्ताह वापस ले ली थी और अनिश्चित अवधि के लिए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी. अधिकारियों ने बताया कि चुनाव अधिकारी मुहम्मद खान ने अदालत के आदेश का हवाला देते हुए मुशर्रफ का नामांकन पत्र खारिज कर दिया.

अधिकारियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण नामांकन पत्र खारिज किया जाएगा. मुशर्रफ 22 जून तक नामांकन खारिज होने के खिलाफ अपील कर सकते हैं. न्यायाधिकरणों द्वारा अपील पर फैसला सुनाने की आखिरी तारीख 27 जून है. वैध उम्मीदवारों की सूची 28 जून को प्रकाशित की जाएगी जबकि उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 29 जून होगी. प्रत्याशियों की अंतिम सूची 30 जून को प्रकाशित होनी है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Tuesday 19 June 2018

DU ने जारी की पहली कटऑफ, LSR कॉलेज में बीए में दाखिले के लिए चाहिए 98.75% नंबर

नई दिल्ली : 12वीं के परीक्षा परिणाम आने के बाद से दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी बीच सोमवार (18 जून) को दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पहली कटऑफ जारी कर दी है. पिछले साल की तुलना में जरूरी न्यूनतम अंकों में गिरावट आई है. लेडी श्री राम कॉलेज में बीए (प्रोग्राम) (LSR) के लिए इस साल सर्वाधिक कट ऑफ 98.75 प्रतिशत गया है. दिल्ली कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स में पत्रकारिता में बीए (ऑनर्स) के लिए कट ऑफ 98.50 प्रतिशत जबकि एलएसआर कॉलेज में मनोविज्ञान में बीए (प्रतिष्ठा) के लिए कट ऑफ 98.25 प्रतिशत गया.

एसजीटीबी खालसा कॉलेज बीएससी की कटऑफ सबसे ज्यादा
पिछले साल एसजीटीबी खालसा कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक्स में बीएससी (ऑनर्स) के लिए सबसे ज्यादा कट ऑफ 99.66 प्रतिशत गया था. इस साल, विज्ञान में सबसे ज्यादा कट ऑफ 98 प्रतिशत हिंदू कॉलेज में बीएससी (प्रतिष्ठा) के लिए रहा. श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में कंप्यूटर विज्ञान में बीएससी (ऑनर्स) के लिए कट-ऑफ 98 प्रतिशत रहा.

इंग्लिश ऑनर्स के लिए आए सबसे ज्यादा आवेदन
 दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के मुताबिक , इस विश्वविद्यालय में अंग्रेजी विषय में दाखिले की होड़ सबसे ज्यादा है. डीयू की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार , बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी में दाखिले के लिए 1,26,327 छात्रों ने आवेदन किया जबकि बीए (प्रोग्राम) में दाखिले के लिए 1,05,818 छात्रों ने आवेदन किया है. बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान में दाखिले के लिए 1,05,590 जबकि बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र के लिए 96,709 आवेदन आए हैं. सबसे कम आवेदन बीए (व्यावसायिक) पर्यटन प्रबंधन के लिए आए हैं. बीए (व्यावसायिक) मानव संसाधन प्रबंधन के लिए भी महज 53,207 आवेदन आए हैं.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Monday 18 June 2018

नवाज शरीफ की और बढ़ी मुसीबतें, अब इस नए मामले में शुरू हुई जांच

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बेदखल प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ एक पत्रकार की शिकायत पर वहां की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने एक नया जांच शुरू किया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पत्रकार ने शरीफ परिवार द्वारा 1988 से 1991 के बीच 5.6 करेाड़ रुपये से अधिक देश से बाहर भेजने की शिकायत की थी. पाकिस्तान के अखबार डॉन ने नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा कि ब्यूरो ने पत्रकार असद खराल की शिकायत पर मनी लांड्रिंग के आरोपों की नयी जांच शुरू की है.

रिपोर्ट में कहा गया कि शिकायतकर्ता ने शरीफ परिवार द्वारा अवैध तरीके से देश से बाहर पैसे भेजने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. शिकायतकर्ता के अनुसार, पेशावर के हवाला कारोबारी के खान और जमशेद खान शरीफ परिवार के बैंक खातों से भारी मात्रा में पैसे बाहर भेजने में शामिल रहे. उसने कहा कि शरीफ परिवार ने अवैध तरीके से पैसे बाहर भेजे जिन्हें नियमित तौर पर विदेशी मुद्राओं में बदला गया. शिकायतकर्ता ने कहा , ‘‘1988 से 1991 के बीच 5.69 करोड़ रुपये देश से बाहर भेजे गये. ’’

यह है पूरा मामला
पनामा पेपर्स के नाम से लीक हुए दस्तावेजों को सामने लाने में मुख्य भूमिका अमेरिका स्थित एक एनजीओ खोजी पत्रकारों के अंतरराष्ट्रीय महासंघ (ICIJ) की है. आईसीआईजे ने दस्तावेजों की गहरी छानबीन की. आईसीआईजे को किसी अज्ञात सूत्र ने इन दस्‍तावेजों को उपलब्‍ध कराया था. जांच में नवाज शरीफ के अलावा कई फिल्मी और खेल जगत की हस्तियों समेत करीब 140 लोगों की संपत्ति का भी खुलासा हुआ था. भारत से भी कुछ लोगों के नामों का जिक्र पनामा पेपर्स में किया गया था.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Saturday 16 June 2018

बिहार : धूमधाम से मनाई जा रही है ईद, सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव ने दी शुभकामनाएं

पटना : शुक्रवार को चांद का दीदार होने के बाद आज (शनिवार को) देशभर में ईद धूमधाम से मनाई जा रही है. नमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दे रहे हैं. इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को बधाई दी. पटना के गांधी मैदान में आयोजित विशेष नमाज में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा किए. इस मौके पर सीएम नीतीश भी मौजूद थे. नमाज के बाद उन्होंने लोगों को मुबारकबाद दिया.

नमाज खत्म होने के बाद नीतीश कुमार ने एक छोटी बच्ची को सेवई खिलाई. इससे पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर लोगों को ईद की बधाई दी.

पटना के अलावा बिहार के अन्य शहरों में भी लोग हर्षोल्लास के साथ ईद मना रहे हैं. छपरा के सांढा ढाला स्थित ईदगाह पर ईद का नमाज अदा किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी. गोपालगंज में भी बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से ईद मनाई जा रही है. सुबह से ही जिले के सभी मस्जिदों और ईदगाहों पर लोगो की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी.

बेतिया में भी लोगों ने ईद के मौके पर नमाज अदा किए. ईदगाह समेत शहर के कई जगहों पर नमाज अदा की गई. इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंटजमात किए गए हैं. बच्चों में ईद को लेकर काफी उत्साह है. नरकटियागंज, मझौलिया, लौरिया, नौतन और चनपटिया सभी जगहों पर ईद की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Friday 15 June 2018

32 करोड़ के इनामी कुख्‍यात आतंकी सरगना मुल्‍ला फजलुल्‍लाह को अमेरिका ने मार गिराया- रिपोर्ट्स

नई दिल्‍ली/वॉशिंगटन : अमेरिका ने अफगानिस्‍तान के पूर्वी कुनार प्रांत में तहरीक ए तालिबान पाकिस्‍तान के प्रमुख और आतंकी सरगना मुल्‍ला फजलुल्‍लाह को निशाना बनाकर ड्रोन हमला किया है. अमेरिकी सेना ने आधिकारिक तौर पर वॉयस ऑफ अमेरिका से इसकी पुष्टि की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में मुल्‍ला फजलुल्‍लाह मारा गया है.

मुल्ला तहरीक-ए-तालिबान का प्रमुख है. वह कई आतंकी साजिशों में शामिल रहा है. उसने ही मलाला युसुफजई पर हमला करवाया था. कथित तौर पर उसने 2010 में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कॉयर में भी हमला करने का प्लान बनाया था, लेकिन वह विफल रहा.

इसी आतंकी समूह ने दिसम्बर 2014 में पेशावर के आर्मी स्कूल में हमला किया था, जिसमें करीब 150 लोगों की मौत हुई थी. इनमें 132 से ज्यादा बच्चे थे, जबकि 9 से अधिक स्कूल लोग स्कूल के स्टाफ के थे. वहीं, घायलों की संख्या 245 से ज्यादा थी.

उल्‍लेखनीय है कि अमेरिका अफगानिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्र में पनप रहे आतंकवाद पर सख्‍त रुख दिखा रहा है. हाल ही में अमेरिका ने तीन बड़े पाकिस्तानी आतंकियों की जानकारी देनेवालों को इनाम देने की घोषणा की, जिसकी कुल रकम 70 करोड़ रुपए थी. इसमें मुल्ला फजलुल्लाह पर 5 मिलियन डॉलर (तकरीबन 32 करोड़ रुपए) और अब्दुल वली और मनाल वाघ पर तीन-तीन मिलियन डॉलर (करीब 19-19 करोड़ रुपए) का इनाम रखा गया था.

इससे पहले अमेरिका ने अफगानिस्तान में एक ड्रोन हमला किया था, जिसमें कथित तौर पर मुल्ला का बेटा भी मारा गया था.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Thursday 14 June 2018

चुनाव आयोग ने हाफिज सईद को दिया झटका, उसकी पार्टी को नहीं मिलेगा राजनीतिक दर्जा

इस्लामाबाद : 25 जुलाई को पाकिस्तान में होने वाले आम चुनावों में अपनी दावेदारी पेश करने वाली, मुंबई आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) को पाकिस्तान चुनाव आयोग ने करार झटका दिया है. पाकिस्तान चुनाव आयोग की एक चार सदस्यीय टीम ने मिल्ली मुस्लिम लीग को राजनीतिक पार्टी के रूप में पंजीकृत करने की अर्जी को खारिज कर दिया है.

चुनाव आयोग के चार सदस्यीय पैनल ने गृह मंत्रालय की टिप्पणियों के मद्देनजर यह फैसला सुनाते हुए कहा है कि एमएमएल, लश्कर-ए-तैयबा और आतंकी हाफिज सईद की विचारधारा का पालन करता है, इसलिए इसे प्रमाणिकता नहीं दी जा सकती है. वहीं, गृह मंत्रालय ने कहा है कि एमएमएल देश में प्रतिबंधित जेयूडी की ही एक शाखा है, जिसे मंजूरी नहीं दी जा सकती है.

एमएमएल ने जेयूडी के साथ संबंधों को नकारा
चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक पार्टी का दर्जा ना दिए जाने के बाद एमएमएल की ओर से भी आधिकारिक बयान आया है. एमएमल का कहना है कि उसका जेयूडी से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है. इतना ही नहीं पार्टी ने चुनाव आयोग द्वारा अर्जी खारिज किए जाने को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और उसके नेतृत्व का हाथ बताया है.

200 उम्मीदवार को उतराना था मैदान में
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि हाफिज सईद की पार्टी एमएमएल ने चुनावों की पूरी तैयार कर ली है. पार्टी ने 200 उम्मीदवारों के नाम का चयन भी कर लिया था. उम्मीदवारों के चयन की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता अहमद नदीम ने कहा था, 'एमएमएल अध्यक्ष सैफुल्ला खालिद और एएटी प्रमुख अहमद बरी आगामी चुनावों में एएटी के मंच पर संयुक्त रूप से उम्मीदवार खड़े करने पर सहमत हो गए हैं. सीटों के बंटवारे के समझौते के अनुसार, एमएमएल 200 से अधिक शिक्षित उम्मीदवार खड़े करेगी.'

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Wednesday 13 June 2018

Bethesda confirms Elder Scrolls 6, releases teaser

New Delhi: Bethesda Game Studios, the developer of  open world fantasy video games Elder Scrolls, has finally confirmed that its 6th gen gaming series is on its way.

Bethesda released the much awaited teaser of the Elder Scrolls VI at the E3 press conference last evening.

The action role-playing video game is still in the development stage. While there is no official word on the release date or anything further specific, the teaser has got gaming enthusiasts already hooked.

In 2015 the studio also released its first mobile game for iOS and Android devices, Fallout Shelter®, which quickly became the top downloaded game in 48 countries.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Tuesday 12 June 2018

आखिरी घंटे में टूटा बाजार, सारी बढ़त गंवाई, सेंसेक्स सिर्फ 40 अंक ऊपर बंद

नई दिल्ली: दिनभर तेजी के साथ कारोबार करने के बाद आखिरी घंटे में बाजार ने सारी बढ़त गंवा दी. ऊपरी स्तरों पर हावी हुई मुनाफावसूली ने बाजार को नीचे गिराने का काम किया. सेंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर बंद हुए हैं. दिन के ऊपरी स्तरों से निफ्टी ने 50 अंकों से ज्यादा की बढ़त गंवाई, जबकि सेंसेक्स की 200 अंकों से ज्यादा तेजी गायब हो गई. अंत में सेंसेक्स 40 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 35,483 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 19 अंक यानि 0.2 फीसदी के उछाल के साथ 10,787 के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले आज के कारोबार के दौरान निफ्टी 10,850.55 तक पहुंचने में कामयाब रहा. वहीं, सेंसेक्स 35,705 के स्तर तक पहुंचा था.

मेटल, रियल्टी में हावी बिकवाली
मेटल, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार पर दबाव दिखा. बैंक निफ्टी सपाट होकर 26,453.5 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, एफएमसीजी, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली.

दिग्गजों ने संभाला
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, जी एंटरटेनमेंट, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, डॉ रेड्डीज और इंडसइंड बैंक 0.75-3.2 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए. वहीं, टाटा स्टील, यूपीएल, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, आईओसी, कोल इंडिया, हीरो मोटो और यस बैंक 0.6-2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए.

मिडकैप-स्मॉलकैप का भी बिगड़ा मूड
बाजार में हावी हुई मुनाफावसूली से मिडकैप, स्मॉलकैप का भी मूड बिगड़ गया. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 16,007.6 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट होकर 18,825 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 16,973 के स्तर पर बंद हुआ.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Monday 11 June 2018

ट्रंप ने G7 के बाद ट्वीट कर यूरोप के साथ विश्वसनीय संबंध को तार-तार कर दिया : जर्मनी

फ्रैंकफर्ट: जर्मनी के विदेश मंत्री मेको मास ने रविवार(10 जून) को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी- 7 सम्मेलन के बाद एक संयुक्त बयान से पीछे हट कर यूरोप के साथ विश्वसनीय संबंध को तार-तार कर दिया. मास ने कहा कि आप महज एक ट्वीट कर बहुत तेजी से विश्वास खो देते हैं. गौरतलब है कि ट्रंप ने आमराय वाले एक बयान के शब्दों को खारिज कर दिया था, जिसमें कहा गया था, ‘‘एकजुट यूरोप अमेरिका फर्स्ट का जवाब है. ’’ ट्रंप के इस कदम की रविवार(10 जून) को जर्मनी के राजनीतिक गलियारों में व्यापक निंदा की गई.

इस बीच, वाशिंगटन से प्राप्त खबर के मुताबिक व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार लैरी कुदलोव ने रविवार(10 जून) को कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूदो ने जी - 7 सम्मेलन में हमारी पीठ में छुरा घोंपा.  कुदलोव ने कहा कि अमेरिका को जस्टिन द्वारा संवाददाता सम्मेलन में दिए बयान पर ऐतराज है. उन्होंने कहा कि हम सद्भावना के साथ बयान में शामिल हुए थे.  हालांकि, इसके बाद ट्रंप ने ट्वीट किया कि उन्होंने अमेरिकी प्रतिनिधियों को बयान को मंजूरी नहीं देने का निर्देश दिया है. 

अमेरिका के शुल्क लगाए जाने के खिलाफ कार्रवाई करेगा कनाडा : ट्रुडो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने एक जुलाई से अमेरिकी सामानों पर शुल्क लगाने की रविवार(10 जून) को बात कही. यहां जी 7 समूह देशों की बैठक के बाद उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी देते हुए ट्रुडो ने कहा कि उनका देश (कनाडा) अमेरिका के शुल्क लगाए जाने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक जुलाई से अमेरिकी सामान पर जवाबी शुल्क लगाएगा. ट्रुडो ने राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर इस्पात और एल्युमीनियम के आयात पर अमेरिका द्वारा शुल्क लगाए जाने के निर्णय की भर्त्सना की. उन्होंने इसे अमेरिका के सहयोगियों के साथ युद्ध में हिस्सा ले चुके कनाडाई सैन्य कर्मियों का ‘ अपमान ’ बताया. 

ट्रंप ने जी7 सम्मेलन पर बरसाये ट्वीट बम
अमेरिका की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया की अग्रणी औद्योगिक अर्थव्यवस्थाओं के समूह जी 7 के सम्मेलन के बाद जारी संयुक्त घोषाण पत्र को कुछ ही क्षण बाद झटके से खारिज कर दिया और मेजबान कनाडा पर बुरीतर अपमान जनक टिप्पणियां की. इस घटना से यह शिखर सम्मेलन सम्मेलन मजाक बनकर रह गया और वैश्विक व्यापार युद्ध की नयी आशंकाएं पैदा हो गयी हैं. कनाडा के क्यूबेक शहर में सम्मेलन के अमेरिका सहित सभी सदस्य देशों की सहमति से त य हुए संयुक्त बयान के जारी किए जाने के कुछ ही देर बाद ट्रंप ने अपने विशेष विमान एयरफोर्स - वन में बैठे - बैठे ट्विटर पर बयानबाजी शुरू कर दी.

ट्रंप इस बैठक में हिस्सा लेकर सुबह ही कनाडा से रवाना हुए थे.  वह उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ ऐतिहासिक परमाणु शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने सिंगापुर जा रहे हैं.  ट्रंप ने ट्वीट किया , ‘‘ मैंने संवाददाता सम्मेलन में जस्टिन के झूठे बयान और कनाडा द्वारा अमेरिकी किसानों , कामगारों और कंपनियों पर लगाये जा रहे भारी - भरकम शुल्कों को देखते हुए हमने अपने प्रतिनिधि को कहा है कि वे साझा बयान की पुष्टि नहीं करें क्योंकि हम अमेरिकी बाजार में भारी मात्रा में आ रहे वाहनों पर शुल्क लगाने पर विचार कर रहे हैं. ’’

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Saturday 9 June 2018

जल्‍द ही खत्‍म हो जाएगा 18 साल पहले सफर पर निकला दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड

नई दिल्‍ली : ग्‍लोबल वार्मिंग के कारण दुनिया में मौजूद हिमखंड या आइसबर्ग तेजी से पिघल रहे हैं. उत्‍तरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुव पर ग्‍लोबल वार्मिंग व जलवायु परिवर्तन का असर देखा जा सकता है. अब खबर आई है कि दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड अपना अस्तित्‍व खोने की कगार पर पहुंच गया है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक वर्ष 2000 में अंटार्कटिका से अलग हुआ B-15 नामक दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड या आइसबर्ग अब भूमध्‍य रेखा पर गर्म पानी वाले समुद्र पर पहुंच गया है. उनके मुताबिक अब यह जल्‍द ही पूरी तरह पिघल कर खत्‍म हो जाएगा. इसने अंटार्कटिका से अलग होने के बाद भूमध्‍य रेखा पर पहुंचने के लिए करीब 10 हजार किमी का सफर तय किया है. B-15 को इस सफर में 18 साल का समय लगा.

11 हजार वर्ग किमी बड़ा है हिमखंड
अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) से ली गईं ताजा तस्‍वीरों के मुताबिक 11 हजार वर्ग किमी बड़ा B-15 हिमखंड इस समय दक्षिण अटलांटिक महासागर में स्थित साउथ जॉर्जिया के उत्‍तरी इलाके तक पहुंच गया है. इस इलाके में समुद्र का पानी गर्म रहता है. इसलिए नासा के वैज्ञानिकों को अनुमान है कि जल्‍द ही यह हिमखंड पूरी तरह खत्‍म हो जाएगा.

2000 में हुआ था अलग
दुनिया का यह सबसे बड़ा हिमखंड बी-15 वर्ष 2000 में अंटार्कटिका से अलग हुआ था. इसका क्षेत्रफल जमैका जितना बड़ा है. उस समय वैज्ञानिक रिकॉर्ड में इतना बड़ा हिमखंड कभी भी दर्ज नहीं किया गया था. अंटार्कटिका से अलग होने के बाद इसका नाम B-15 रखा गया. शुरुआत से ही य‍ह हिमखंड समुद्र के ठंडे पानी में ही सफर तय करता रहा. नासा के अनुसार इसके टूटने के बाद करीब 1 साल बाद समुद्र की उत्‍तर दिशा की लहरों ने इसके सफर की दिशा को बदल दिया.

टुकड़े-टुकड़े हुआ हिमखंड
अंटार्कटिका से अलग होने के बाद समुद्री सफर पर निकला B-15 उत्‍तरी समुद्री लहरों के कारण कई छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट गया. इस समय इस हिमखंड के महज चार टुकड़े ही बचे हैं. ये करीब 68.59 वर्ग किमी से बड़े हैं. नासा के मुताबिक अगर इनमें से एक भी टुकड़ा पिघलकर अधिक छोटा हो गया तो अमेरिका के नेशनल आइस सेंटर द्वारा इनकी निगरानी नहीं की जा सकेगी.

सबसे बड़ा टुकड़ा B-15Z
अंटार्कटिका से टूटने के बाद समुद्री सफर पर निकले बी-15 के मौजूदा चार टुकड़ों में से सबसे बड़ा टुकड़ा B-15Z करीब 171.49 वर्ग किमी बड़ा है. लेकिन वैज्ञानिकों के मुताबिक इस टुकड़े के भी बीच के हिस्‍से में कई दरारें पड़ गई हैं. साथ ही इसके भी कई हिस्‍से अलग हो चुके हैं. इसका खुलासा मई में ली गईं तस्‍वीरों में हुआ था.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Thursday 7 June 2018

छत्तीसगढ़ः किस्टाराम आईडी ब्लास्ट में शामिल 5 नक्सली गिरफ्तार

नई दिल्लीः नक्सल मोर्चे में जिला बल, सीआरपीएफ और कोबरा की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला बल, सीआरपीएफ और कोबरा की संयुक्त टीम ने किस्टाराम और पलोगी के बीच 13 मार्च को हुए आईडी ब्लास्ट में शामिल 5 नक्सलियों को धर दबोचा है. बता दें छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा के किस्टाराम में 13 मार्च को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एंटी लैंडमाइन व्हीकल को उड़ा दिया था. जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 9 जवान शहीद हो गए थे और 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दरअसल, ये नक्सली किस्टाराम और पलोड़ी के बीच पहले ही घात लगाकर बैठे थे और सीआरपीएफ की एंटी लैंडमाइन व्हीकल देखते ही ब्लास्ट कर उड़ा दिया. जिसमें सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हो गए.

13 मार्च की घटना
बता दें 13 मार्च की घटना के बाद से लगातार फोर्स इस इलाके में सर्चिंग कर रही थी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने इन किस्टाराम थाना क्षेत्र इलाके से इन 5 नक्सलियों को धर दबोचा. पूछताछ में पता चला कि ये सभी नक्सली किस्टाराम में हुए हमले में शामिल थे. पुलिस द्वारा पूछताछ में इन नक्सलियों ने किस्टाराम आईडी ब्लास्ट के अलावा और भी कई बड़े खुलासे किये हैं. पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए सभी नक्सलियों को सुकमा न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है.

सीआरपीएफ के 9 जवान हुए थे शहीद
13 मार्च को नक्सली हमले में शहीद हुए सभी जवान सीआरपीएफ की 212वीं बटालियन के थे. ये सभी जवान एंटी लैंडमाइन वाहन में सवार होकर सुकमा के किस्टाराम की तरफ निकले थे. जब जवान किस्टाराम थाना क्षेत्र में थे तभी नक्सलियों ने विस्फोट कर वाहन को उड़ा दिया. जिससे बल के 9 जवान शहीद हो गए. दरअसल, यह घटना जंगल के अंदर दुर्गम इलाके में हुई थी. जिसके बाद जवानों को जंगल के बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Tuesday 5 June 2018

विश्व पर्यावरण दिवस 2018 : पर्यटकों की मस्ती से प्रकृति के इस चांद पर लग रहे हैं दाग!

मनाली : हिमालय की पीर पंजाल पर्वतमाला के ठंडे, ऊबड़-खाबड़ और चट्टानी पहाड़ियों से कचरे का निस्तारण एक कठिन कार्य बनता जा रहा है. यही पीर पंचाल पर्वतमाला उत्तर भारत की प्रमुख नदी ब्यास और इसकी सहायक नदियों का उद्गम स्थली है. आलू के चिप्स के पैकेट, प्लास्टिक की बोतलें और बियर कैन जैसी प्लास्टिक की चीजें रोहतंग पास के अत्यधिक नाजुक वातावरण को बुरी तरह प्रभावित कर रही हैं. पर्यटक शहर से दो घंटे की दूरी पर स्थित रोहतांग दर्रा के वातावरण पर प्लास्टिक प्रदूषण का खतरा मंडरा रहा है.

दूर-दूर तक नजर नहीं आते हैं घर
दर्रा का पूरा क्षेत्र, जहां ज्यादातर लोग 13,050 फीट की ऊंचाई पर यहां से दिखने वाले शानदार नजारों का आनंद लेने आते हैं, लगभग मानव निवास से वंचित है.  भारी बर्फबारी के दौरान यह इलाका हर साल देश के बाकी हिस्सों से पांच महीने से अधिक समय के लिए कट जाता है.

नदी-नालों में बहने लगा है पर्यटकों द्वारा फेंका गया कचरा
नई दिल्ली से आईं एक पर्यटक रौनक बाजवा ने कहा, "यहां बहने वाली छोटी-छोटी नहरों और नालों में प्लास्टि की बोतलों, डिब्बों और पैकटों को बहते हुए देखना चौंकाने वाला है. उन्होंने कहा, "स्थानीय प्रशासन इन नॉन-बायोडिग्रेडेबल (विघटित न होने वाले) वस्तुओं को ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में लाने पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगा रहा है."

उनके दोस्त दिलवार खान जानना चाहते थे कि क्यों सरकार हिमालय को कूड़े-करकट से मुक्त नहीं कर रही है. उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि रोहतांग पहाड़ियां तेजी से दुनिया की सबसे ज्यादा कचरा फेंके जाने का स्थान बनती जा रही हैं. यहां जगह-जगह छोड़े गए कपड़े, खाने के पैकेट और बियर कैन और प्लास्टिक की बोतलों के ढेर देखे जा सकते हैं."

हर साल 11 लाख पर्यटक आते हैं रोहतांग दर्रा
सुरम्य रोहतंग दर्रा घरेलू और विदेशी पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण है. राज्य के पर्यटन विभाग के अनुसार, मनाली के आसपास के पर्यटक स्थलों में सालाना 11 लाख पर्यटक आते हैं और पर्यटन स्थानीय लोगों के लिए आय का मुख्य स्रोत है. मनाली और रोहतांग दर्रे के बीच पड़ने वाले माढ़ी में खाने का सामान बेचने वाले दुकानदार लालचंद थाकुर ने कहा, "साल में एक बार पहाड़ियों की सफाई करना समाधान नहीं है. स्थानीय प्रशासन को अपशिष्ट प्रबंधन का स्थायी तरीका निकालना चाहिए."

उन्होंने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) द्वारा रोहतंग दर्रे में पर्यटक वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने के साथ पर्यटकों का प्रवाह काफी कम हो गया है. केवल 1,200 टैक्सियां और निजी वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति है जिसमें 800 पेट्रोल और बाकी डीजल वाहन शामिल हैं. इन्हें रोहतांग दर्रे की यात्रा के लिए ऑनलाइन अनुमति मिलती है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Monday 4 June 2018

NEET 2018 का रिजल्ट जारी, सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया था इनकार

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन NEET 2018 परीक्षा के रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद NEET 2018 के रिजल्ट सोमवार (4 जून) को जारी हो गया. छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseneet.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. मालूम हो कि मेडिकल की नीट 2018 की प्रवेश परीक्षा 6 मई को आयोजित की गई थी जिसमें 13 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. इस बार की परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद रिजल्ट पर रोक लगाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है.

पिछले महीने सीबीआई ने NEET-यूजी' 2018 में बैठने वाले उम्मीदवारों को सरकारी एवं निजी कॉलेजों में प्रवेश दिलाने का वादा करने वाले चार लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है. दिल्ली स्थित 'आकृति एजुकेशन' के मालिक अश्वनी तोमर और आरती तोमर के साथ उत्तर प्रदेश निवासी एक दलाल मोहित कुमार तथा पंजाब स्थित एक कंसल्टेंसी एजेंसी के मालिक मनोज सिक्का के खिलाफ नकल और आपराधिक साजिश के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है.

'केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड' (सीबीएसई), नीट के निदेशक संयम भारद्वाज को शिकायत दर्ज कराने के बाद सीबीआई ने सोमवार को इन चारों के खिलाफ और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है.

प्राथमिकी के अनुसार, कुमार नीट परीक्षा में अभ्यर्थियों को देश भर के सरकारी और निजी कॉलेजों में प्रवेश दिलाने के लिए दलाल का काम करता था. ये चारों आरोपी नीट परीक्षा उत्तीर्ण कराने में अभ्यर्थियों को मदद पहुंचाने के आरोपी हैं.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Saturday 2 June 2018

पुत्र पर दुराचार के आरोपों से परेशान एमएलए ने कहा, मन करता है खुदकुशी कर लूं

शाहजहांपुर: बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा ने अपने पुत्र पर दुराचार के आरोपों के साथ ही खुद पर जमीन कब्जाने के इल्जामों को 'झूठ' करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि वह झूठे आरोपों से इतना टूट गए हैं कि आत्महत्या करने का मन करता है.

तिलहर क्षेत्र के भाजपा विधायक वर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग राजनीति करके उन पर अनर्गल आरोप लगवा रहे हैं तथा आरोप लगाने वाले आत्मदाह की धमकी दे रहे हैं. इन झूठे आरोपों के चलते हमें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है जिससे कहीं ना कहीं जनता का ही नुकसान हो रहा है. विधायक का कहना है तीन बार से विधायक होने की वजह से छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. वर्मा ने दावा किया कि उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से जांच करवाने को कहा है.

निगोही क्षेत्र की 28 वर्षीय महिला ने 2011 में आरोप लगाया था कि विधायक के पुत्र मनोज वर्मा ने उसका अपहरण कर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया था. आरोप थे कि जिस गाड़ी से अपहरण किया गया था उसमें विधायक भी बैठे थे. इस प्रकरण में सीबीसीआईडी ने विधायक व उनके पुत्र को क्लीन चिट दे दी थी वहीं पीड़िता लगातार न्याय के लिए लड़ती रही. नतीजतन अब प्रकरण की जांच नए सिरे से शुरू कर दी गई है.

उधर तिलहर क्षेत्र की एक महिला अपने पति के साथ कलेक्ट्रेट में 23 मई से धरने पर बैठ गई है. उसका आरोप है कि उसकी 33 बीघा जमीन पर विधायक रोशनलाल वर्मा ने कब्जा कर लिया है.

Source:-NDTV

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Friday 1 June 2018

कुलगाम : डिस्ट्रिक कलेक्‍टर दफ्तर में तैनात CRPF के ASI पर कातिलाना हमला

नई दिल्‍ली : जम्‍मू और कश्‍‍‍‍‍मीर केे कुलगाम डिस्ट्रिक कलेक्‍टर के दफ्तर में तैनात सीआरपीएफ के एएसआई पर अज्ञात शख्‍स ने कुल्‍हाड़ी से कातिलाना हमला कर दिया. हमलावर शख्‍स एएसआई के पास मौजूद AK-47 राइफल को लूटने के फिराक में था. गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद एएसआई ने हमलावर का न केवल जमकर मुकाबला किया, बल्कि हथियार लूटने की कोशिश को भी नाकाम कर दिया.

सीआरपीएफ के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार एएसआई पर हमला करने वाला शख्‍स मौके से भागने में सफल रहा. वहीं वारदात में गंभीर रूप से घायल एएसआई को पहले कुलगाम जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से जख्‍मी होने के चलते एएसआई को बाद में बेस हॉस्‍पीटल में शिफ्ट कर दिया गया. सीआरपीएफ के अधिकारियों के अनुसार एएसआई की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

सीआरपीएफ के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार एएसआई अशोक कुमार की तैनाती कुलगाम के डिस्टिक कलेक्‍टर आफिस की सुरक्षा व्‍यवस्‍था में थी. गुरुवार दोपहर करीब 12:15 बजे एक अज्ञात शख्‍स ने कुल्‍हाड़ी से एएसआई के सिर पर वार कर दिया. एएसआई अशोक कुमार को कुछ समझ आता, इससे पहले हमलावर ने अपना रुख AK-47 राइफल की तरफ किया. एएसआई अशोक कुमार को यह समझते देर न लगी कि हमलावर उसकी राइफल लूटना चाहता है.

मौके पर मौजूद अन्‍य सुरक्षाकर्मियों ने उन्‍हें तत्‍काल अस्‍पताल पहुंचाया. जांच में पता चला कि एएसआई अशोक कुमार के सिर में तीन गंभीर और गहरे कट आए हैं. एएसआई अशोक कुमार की नालत नाजुक होती देख उसे बाद में सेना के बेस अस्‍पताल में शिफ्ट कर दिया गया. वहीं दूसरी तरफ हमला करने वाले शख्‍स की तलाश में सीआरपीएफ और स्‍थानीय पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing