Tuesday 12 June 2018

आखिरी घंटे में टूटा बाजार, सारी बढ़त गंवाई, सेंसेक्स सिर्फ 40 अंक ऊपर बंद

नई दिल्ली: दिनभर तेजी के साथ कारोबार करने के बाद आखिरी घंटे में बाजार ने सारी बढ़त गंवा दी. ऊपरी स्तरों पर हावी हुई मुनाफावसूली ने बाजार को नीचे गिराने का काम किया. सेंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर बंद हुए हैं. दिन के ऊपरी स्तरों से निफ्टी ने 50 अंकों से ज्यादा की बढ़त गंवाई, जबकि सेंसेक्स की 200 अंकों से ज्यादा तेजी गायब हो गई. अंत में सेंसेक्स 40 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 35,483 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 19 अंक यानि 0.2 फीसदी के उछाल के साथ 10,787 के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले आज के कारोबार के दौरान निफ्टी 10,850.55 तक पहुंचने में कामयाब रहा. वहीं, सेंसेक्स 35,705 के स्तर तक पहुंचा था.

मेटल, रियल्टी में हावी बिकवाली
मेटल, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार पर दबाव दिखा. बैंक निफ्टी सपाट होकर 26,453.5 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, एफएमसीजी, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली.

दिग्गजों ने संभाला
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, जी एंटरटेनमेंट, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, डॉ रेड्डीज और इंडसइंड बैंक 0.75-3.2 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए. वहीं, टाटा स्टील, यूपीएल, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, आईओसी, कोल इंडिया, हीरो मोटो और यस बैंक 0.6-2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए.

मिडकैप-स्मॉलकैप का भी बिगड़ा मूड
बाजार में हावी हुई मुनाफावसूली से मिडकैप, स्मॉलकैप का भी मूड बिगड़ गया. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 16,007.6 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट होकर 18,825 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 16,973 के स्तर पर बंद हुआ.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

No comments:

Post a Comment