Saturday 16 June 2018

बिहार : धूमधाम से मनाई जा रही है ईद, सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव ने दी शुभकामनाएं

पटना : शुक्रवार को चांद का दीदार होने के बाद आज (शनिवार को) देशभर में ईद धूमधाम से मनाई जा रही है. नमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दे रहे हैं. इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को बधाई दी. पटना के गांधी मैदान में आयोजित विशेष नमाज में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा किए. इस मौके पर सीएम नीतीश भी मौजूद थे. नमाज के बाद उन्होंने लोगों को मुबारकबाद दिया.

नमाज खत्म होने के बाद नीतीश कुमार ने एक छोटी बच्ची को सेवई खिलाई. इससे पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर लोगों को ईद की बधाई दी.

पटना के अलावा बिहार के अन्य शहरों में भी लोग हर्षोल्लास के साथ ईद मना रहे हैं. छपरा के सांढा ढाला स्थित ईदगाह पर ईद का नमाज अदा किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी. गोपालगंज में भी बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से ईद मनाई जा रही है. सुबह से ही जिले के सभी मस्जिदों और ईदगाहों पर लोगो की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी.

बेतिया में भी लोगों ने ईद के मौके पर नमाज अदा किए. ईदगाह समेत शहर के कई जगहों पर नमाज अदा की गई. इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंटजमात किए गए हैं. बच्चों में ईद को लेकर काफी उत्साह है. नरकटियागंज, मझौलिया, लौरिया, नौतन और चनपटिया सभी जगहों पर ईद की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

No comments:

Post a Comment