Friday 29 June 2018

बिगड़े मौसम के बीच 1007 श्रद्धालुओं ने किए अमरनाथ दर्शन, बारिश के चलते फिर रुकी यात्रा

27 जून से शुरू हुई अरमनाथ यात्रा को दूसरे दिन ही भारी बारिश के कारण रोकना पड़ा था. जिसके बाद गुरुवार को दोपहर 12 बजे बालटाल से 1,316 श्रद्धालुओं ने और पहलगाम से केवल 60 श्रद्धालुओं ने यात्रा शुरू की थी. खराब मौसम के चलते पहले दिन केवल 1,007 श्रद्धालु ही बर्फानी बाबा के दर्शन कर पाए.
 
जिसके बाद गुरुवार शाम से हो रही भारिश के कारण यात्रा को एक बार फिर रोक दिया गया है. आपको बता दें कि, 60 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के लिए अब तक 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवाया है. इस यात्रा का समापन 26 अगस्त को किया जाएगा.
 
अमरनाथ जाने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए सरकार पहली बार रेडियो फ्रीक्वेंसी टैग का इस्तेमाल कर रही है जबकि सीआरपीएफ ने कैमरे और जीवनरक्षक उपकरणों से लैस मोटरसाइकिल दस्ते उतारे हैं.
 
अधिकारियों ने बताया कि सड़क मार्ग इस्तेमाल करने की अनुमति मिलने के बाद गुरुवार को 3,434 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर रवाना हुआ था.
 
पिछले साल अमरनाथ श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकवादी हमले के बाद इस साल की यात्रा के लिए सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

No comments:

Post a Comment