Thursday 27 December 2018

US, China trade Negotiators Planning to meet In January

Alternate negotiators from China and the united states are planning to meet in January for talks, Beijing said Thursday, however stopped short of confirming the unique date or area.

either side are engaged in a bruising exchange warfare however relations have thawed considering chinese language President Xi Jinping and US President Donald Trump agreed to a 90-day truce earlier this month.

"The chinese language and US monetary and exchange teams have invariably maintained shut conversation," stated commerce ministry spokesman Gao Feng at a standard briefing.

"In January, furthermore to preserving intensive mobilephone consultations, the 2 aspects have made special preparations for face-to-face consultations."

Deputy US exchange consultant Jeffrey Gerrish will lead the us staff for talks during the week of January 7, Bloomberg reported, citing two folks familiar with the topic.

word of the assembly follows small signs of development -- and the absence of recent threats from Trump -- even as the 2 facets work to ease exchange tensions by using March 1.

This stands out as the first face-to-face talks seeing that the truce was once agreed through both leaders on the sidelines of the G20 in Buenos Aires.

On Sunday, Beijing's commerce ministry said China and the USA "made new development" on the problems of trade stability and mental property for the period of a phone call between officials from the two international locations.

Beijing on December 14 introduced that starting January 1 it would droop further tariffs introduced to US-made automobiles and auto constituents.

China also resumed the purchase of US soybeans and eased funding rules for US businesses following the truce.

Resolving the bruising spat with its key trade accomplice, the united states, could support shore up confidence in the chinese language economic system, which is bracing itself for a slowdown.

Washington and Beijing have slapped tit-for-tat tariffs on more than $300 billion worth of goods in whole two-method trade, locking them in a conflict that has begun to eat into profits and contributed to inventory market plunges.

View more: Mobile Number Database, WhatsApp Marketing Services, bulk whatsapp marketing

How To Send Up to 400 Bulk Emails Using Gmail Merge








Thursday 20 December 2018

Sindhu, Saina stay Indian Badminton's biggest Stars in 2018

P V Sindhu struck gold just in time to shake off the choker's tag, Saina Nehwal's second coming kept getting higher and Lakshya Sen was the proverbial one for the longer term in Indian badminton's continuous onward march globally, even though the title depend took a hit.

New Delhi: P V Sindhu struck gold simply in time to shake off the choker's tag, Saina Nehwal's 2nd coming kept getting higher and Lakshya Sen used to be the proverbial one for the long run in Indian badminton's steady onward march globally, despite the fact that the title depend took a hit.

In a year when the arena physique (BWF) introduced a brand new tournament constitution, below which events have been graded on stature based on prize cash, Sindhu dominated the headlines with silver medals in all predominant activities before a world Tour Finals crown.

five silver medals would rely for achievement in most books but no longer within the case of Sindhu, who faced criticism and stress for finishing runners-up method too mainly after striking in the tough yards to make the finals.

She in the end redeemed herself with the arena Tour Finals gold.

however, Saina, whose healing from a profession-threatening knee damage commenced with a global Championship bronze last yr, also produced some impressive performances this yr.

The highlights have been without doubt the gold and bronze on the Commonwealth video games and Asian video games respectively. The CWG gold that came after an epic conflict with Sindhu within the finals was once a in fact tribute to her choice.

She additionally reached the finals on the Indonesia Masters, Denmark Open and Syed Modi worldwide, besides successful bronze medals at Asia championship and Asian video games.

The trailblazer additionally launched into a brand new personal journey after tying the knot with fellow shuttler Parupalli Kashyap, a 2014 CWG gold-medallist.

within the guys's circuit, Sameer Verma raised the bar with three titles - Swiss Open super 300, Syed Modi global tremendous 300 and Hyderabad Open tremendous 100 occasion. A semifinal conclude at his maiden World Tour Finals propelled him to a profession-high-quality rating of world no 14.

The prodigal talent of 17-yr-historic Lakshya gave the perception that Indian badminton is in reliable fingers. He clinched the Asian Junior Championships title and silver and bronze medals on the adolescence Olympic video games and World Junior Championships respectively.

The year ended for him with a title at the Tata Open India international.

nevertheless, the unheard of quantity of titles that Indian shuttlers received last year could not be matched this season as famous person shuttler Kidambi Srikanth appeared a faded shadow of his past self, failing to lay declare to a single title despite the fact that he made the quarters and semifinals most commonly.

For Srikanth, who clinched as many as 4 titles in 2017, the highlight of 2018 was once the person silver at Commonwealth video games. He also helped India win a ancient team gold on the Gold Coast occasion. He reached the world no.1 ranking for a quick interval however because the 12 months advanced, his standing dipped to eighth.

Sindhu, however, was once regular in the course of the 12 months. The 23-yr-old, who gained two titles and three silvers final season, scooped silvers at the Commonwealth games, Asian games and World Championship apart from runners-up finishes on the India Open and Thailand Open.

but her failure to go the ultimate hurdle fuelled criticism which she answered in kind by using fitting the primary Indian to win the season-ending World Tour Finals, snapping her run of seven consecutive finals losses opening last year.

within the approach, she additionally tamed the indomitable world no.1 Tai Tzu Ying, who tormented the Indian and her colleague Saina for most part this season.

"The year has ended on a beautiful note. subsequent 12 months will probably be an Olympic qualification 12 months and we must preserve ourselves fit and strategise on which tournaments to play," Sindhu mentioned.

In doubles, Chirag Shetty and Satwiksairaj Rankireddy reached greater heights, fitting the first Indian guys's doubles pair to win a silver at CWG, besides winning the Hyderabad Open tremendous a hundred and completing runners-up at the Syed Modi tremendous 300 event to stay throughout the prime 20.

Ashwini Ponnappa too persisted her love affair with the Commonwealth video games, including a bronze medal to the gold (2010 variation) and silver (2014 variation) medals with her ladies's doubles companion N Sikki Reddy. The duo also finished runners-up for the 2nd successive time at Syed Modi.

Sourabh Verma too lower back from injury to assert a position in the Asian video games workforce after profitable a home tournament. He later gained the Dutch Open super 100 event in October.

Subhankar Dey had a breakthrough yr as he claimed his maiden worldwide title with the SaarLorLux Open tremendous 100 occasion.

Kashyap additionally persevered his bid to regain kind and fitness and won the Austrian international.

"For us the goal this yr used to be the Asian video games, the Commonwealth games and the sector championships and i am joyful that we have accomplished well in all of them. subsequent is a contemporary yr and the All England would be the target," countrywide educate Pullela Gopichand stated.

there were also controversies and court battles over the decision of the Indian workforce for the Asian games when the national federation picked two further females's singles players.

one in every of them occurred to be the daughter of Gopichandand used to be picked over a third doubles pair, prompting doubles expert Aparna Balan to move the Kerala high court challenging her omission from the squad.

View more: Mobile Number Database, Bulk Whatsapp Marketing

Friday 14 December 2018

Mohd Azharuddin, who wasn't given smooth chit in in shape-fixing scandal, has no position in my lifestyles: Gautam Gambhir

                                                                                                                                                                                                                     
Former Indian cricketer Gautam Gambhir has opined that former Indian captain Mohammad Azharuddin, who wasn't given a clean chit for his alleged involvement in fit-fixing, holds no position in his existence.

Senior Indian cricketer Gautam Gambhir, who just lately introduced his retirement from all varieties of cricket, has once again slammed former Indian captain Mohammad Azharuddin - who was allegedly concerned in the 2000 match-fixing scandal. Gambhir previous expressed disappointment after the Hyderabadi cricketer rang the bell earlier than a match on the Eden Gardens. Gambhir had then taken to Twitter to express his disappointment towards Board of manipulate for Cricket in India (BCCI), the Committee of directors (CoA) and the Cricket association of Bengal (CAB) for allowing Azhar to do the honours.

Gambhir has now stated that he stands via what he tweeted as Azhar wasn’t given a easy chit. “simplest his ban was removed, he was once under no circumstances given a clean chit. I've read the file as well. i do not do tweets just for the heck of doing it or just to take publicity out of it. most likely, that isn't anything which used to be there. Had it been that he was once given a easy chit from CBI - it wasn't the case. most effective his ban was once removed and still if you go by means of the report, it says that sure, there is been some thing flawed that has happened, which he has executed mistaken,” the Delhi batsman instructed ESPNCricinfo.

Azhar, who represented India in ninety nine checks, was on November 20 named as the working president of the Congress get together in Telangana. The move got here just days forward of assembly elections that were scheduled to be held in the state. Gambhir brought that while it used to be as much as the public to make a decision Azhar’s fate as a politician, given his prior, the 55-year-historical did not have any position in his lifestyles.

“ok, you will have allowed him to contest elections, that is quality, that's as much as the country to select him, whether they need him as a Member of Parliament or now not. however I've definitely and completely believed in it, and that's the variety of policy that I've had. If any individual has finished anything incorrect, primarily of this sort, he is obtained no place in my existence and i'm going to stand through what I suppose, by way of what I mentioned,” Gambhir brought.

within the earlier month, Gambhir even expressed his disappointment on this dilemma. In his tweet, Gambhir wrote, "India could have received in these days at Eden but i am sorry @bcci, CoA &CAB misplaced. appears just like the No Tolerance coverage towards Corrupt takes a leave on Sundays! i know he was allowed to contest HCA polls however then this is shocking. The bell is ringing, hope the powers that be are listening".

Azhar was banned for existence via the BCCI after his title surfaced in the 2000 suit-fixing scandal which rocked the cricket fraternity. He challenged the decision in Andhra Pradesh excessive courtroom, which ruled in his favour in 2012. despite the court docket’s verdict, BCCI barred Azhar from maintaining any function in the BCCI or global Cricket Council (ICC).

View more: Bulk Email Database, SMS Advertising, Cheap SMS India

Monday 19 November 2018

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय “हुनरहाट” का आयोजन कर रहा है

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (आर्इआर्इटीएफ) में 14 नवंबर से 27 नवंबर तक ‘हुनरहाट’ का आयोजन करेगा। इसका औपचारिक उद्घाटन श्री नकवी 15 नवम्बर को करेंगे। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज नई दिल्ली में बताया कि यह आयोजन दस्तकारों/शिल्पकारों का एम्पावरमेंट-एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज" साबित हो रहा है।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा दस्तकारों, शिल्पकारों को मौका-मार्किट मुहैया करने के मिशन के तहत देश के विभिन्न भागों में आयोजित "हुनरहाट" की श्रृंखला में यह "हुनरहाट" अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है।
श्री नकवी ने कहा कि हुनरहाट” में बड़ी संख्या में महिला दस्तकारों सहित देशभर के दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर भाग ले रहे हैं। देश के कोने-कोने से हस्तशिल्प और हैंडलूम उत्पाद इस हुनरहाट” में प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। अज़रख, बागप्रिंट, बंधेज, बाड़मेर अज़रख और एप्लिक, बिड्रिवेयर, केन और बांस, कालीन, चंदेरी, चनियाचोली, चिकनकारी, कॉपरबेल उत्पाद, ताँबे के बर्तन, चीनी मिट्टी के बर्तन, ड्राईफ्लॉवर, गोटापत्ती, हैंडलूम और होम फर्निशिंग इत्यादि यहाँ उपलब्ध रहेंगे।
इसके अलावा जूट क्राफ्ट, लाख-पत्थर से बनी चूड़ियाँ, लैक्रवेयर, लिनन उत्पाद, मेटल वेयर, मडवर्क, मल्बेरी सिल्क, पैठनी सिल्क, फूलकरी, पंजाबी जुत्ती, ज़री बैग आदि उपलब्ध रहेंगे। पहली बार छत्तीसगढ़ के उत्पाद, जम्मू-कश्मीर के नामदा और चिन्नॉन सिल्क भी उपलब्ध रहेंगे।
श्री नकवी ने कहा कि हुनर की विरासत को मोदी सरकार के "हुनरहाट" जैसे रोजगारपरक कार्यक्रम से जबरदस्त हौसला मिला है। देशभर के प्रमुख स्थलों पर आयोजित किये जा रहे "हुनरहाट" से जहाँ एकतरफ हुनरमंद शिल्पकारों, दस्तकारों को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मौका-मार्किट मुहैया हुए हैं, वहीँ बड़ी संख्या में उन्हें रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हुए हैं।
श्री नकवी ने कहा कि "हुनरहाट" एक ही जगह पर देशभर के दस्तकारों, शिल्पकारों के नायाब हस्तनिर्मित स्वदेशी सामान के प्रदर्शन एवं बिक्री और विभिन्न राज्यों के लजीज़ पकवानों के स्वाद का एक विश्वसनीय एवं लोकप्रिय ब्रांड बन गया है।
श्री नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के "मेक इन इंडिया"", "स्टैंड अप इंडिया", "स्टार्ट अप इंडिया" के संकल्प को साकार करने का "प्रामाणिक एवं विश्वसनीय ब्रांड" बन गया है "हुनरहाट"। पिछले 1 साल में "हुनरहाट" 1 लाख 50 हजार से ज्यादा कारीगरों, दस्तकारों, शिल्पकारों एवं उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और रोजगार के अवसर मुहैया कराने में सफल रहे हैं। हमारा लक्ष्य "हुनरहाट" के माध्यम से 2019 तक लगभग 5 लाख लोगों को रोजगार-रोजगार के मौके उपलब्ध कराना है।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा इससे पहले "हुनरहाट" इलाहाबाद (सितम्बर 2018), दिल्ली के प्रगति मैदान में लगने वाले अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (2016, 2017), बाबा खड़क सिंह मार्ग (2017, 2018); पुडुचेरी के थीडल बीच (2017, 2018) और मुंबई के इस्लाम जिमखाना, मरीन लाइन्स (2017) में आयोजित किये गए हैं। आने वाले दिनों में "हुनरहाट" का आयोजन मुंबई (दिसंबर 2018), बाबा खड़क सिंह मार्ग, दिल्ली (जनवरी 2019) और गोवा (फरवरी 2019) में किया जायेगा।

Wednesday 14 November 2018

देश के 91 प्रमुख जलाशयों का जलस्तर 67 प्रतिशत के समान स्तर पर रहा

08 नवंबर, 2018 को समाप्त सप्ताह के दौरान देश के 91 प्रमुख जलाशयों में 107.883 बीसीएम (अरब घन मीटर) जल संग्रह हुआ। यह इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 67 प्रतिशत है। 01 नवंबर, 2018 को समाप्‍त सप्ताह में जल संग्रह समान स्तर पर था। 08 नवंबर, 2018 को समाप्त सप्ताह में यह संग्रहण पिछले वर्ष की इसी अवधि के कुल संग्रहण का 102 प्रतिशत तथा पिछले दस वर्षों के औसत जल संग्रहण का 98  प्रतिशत है।
इन 91 जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता 161.993 बीसीएम है, जो समग्र रूप से देश की अनुमानित कुल जल संग्रहण क्षमता 257.812 बीसीएम का लगभग 63 प्रतिशत है। इन 91 जलाशयों में से 37 जलाशय ऐसे हैं जो 60 मेगावाट से अधिक की स्थापित क्षमता के साथ पनबिजली लाभ देते हैं।
क्षेत्रवार संग्रहण स्थिति : -
उत्तरी क्षेत्र
उत्तरी क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश, पंजाब तथा राजस्थान आते हैं। इस क्षेत्र में 18.01 बीसीएम की कुल संग्रहण क्षमता वाले छह जलाशय हैं, जो केन्द्रीय जल आयोग (सीडब्यूसी) की निगरानी में हैं। इन जलाशयों में कुल उपलब्ध संग्रहण 15.35 बीसीएम है, जो इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 85 प्रतिशत है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में इन जलाशयों की संग्रहण स्थिति 71 प्रतिशत थी। पिछले दस वर्षों का औसत संग्रहण इसी अवधि में इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 74 प्रतिशत था। इस तरह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में चालू वर्ष में संग्रहण बेहतर है और यह पिछले दस वर्षों की इसी अवधि के दौरान रहे औसत संग्रहण से भी बेहतर है।
पूर्वी क्षेत्र
पूर्वी क्षेत्र में झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल एवं त्रिपुरा आते हैं। इस क्षेत्र में 18.83 बीसीएम की कुल संग्रहण क्षमता वाले 15 जलाशय हैं, जो सीडब्ल्यूसी की निगरानी में हैं। इन जलाशयों में कुल उपलब्ध संग्रहण 13.22 बीसीएम है, जो इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 70 प्रतिशत है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में इन जलाशयों की संग्रहण स्थिति 79 प्रतिशत थी। पिछले दस वर्षों का औसत संग्रहण इसी अवधि में इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 74 प्रतिशत था। इस तरह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में चालू वर्ष में संग्रहण कम है और यह पिछले दस वर्षों की इसी अवधि के दौरान रहे औसत संग्रहण से भी कम है।
पश्चिमी क्षेत्र
पश्चिमी क्षेत्र में गुजरात तथा महाराष्ट्र आते हैं। इस क्षेत्र में 31.26 बीसीएम की कुल संग्रहण क्षमता वाले 27 जलाशय हैं, जो सीडब्ल्यूसी की निगरानी में हैं। इन जलाशयों में कुल उपलब्ध संग्रहण 16.52 बीसीएम है, जो इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 53 प्रतिशत है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में इन जलाशयों की संग्रहण स्थिति 69 प्रतिशत थी। पिछले दस वर्षों का औसत संग्रहण इसी अवधि में इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 66 प्रतिशत था। इस तरह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में चालू वर्ष में संग्रहण कम है और यह पिछले दस वर्षों की इसी अवधि के दौरान रहे औसत संग्रहण से भी कम है।
मध्य क्षेत्र
मध्य क्षेत्र में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ आते हैं। इस क्षेत्र में 42.30 बीसीएम की कुल संग्रहण क्षमता वाले 12 जलाशय हैं, जो सीडब्ल्यूसी की निगरानी में हैं। इन जलाशयों में कुल उपलब्ध संग्रहण 31.47 बीसीएम है, जो इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 74 प्रतिशत है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में इन जलाशयों की संग्रहण स्थिति 57 प्रतिशत थी। पिछले दस वर्षों का औसत संग्रहण इसी अवधि में इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 68 प्रतिशत था। इस तरह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में चालू वर्ष में संग्रहण बेहतर है और यह पिछले दस वर्षों की इसी अवधि के दौरान रहे औसत संग्रहण से भी बेहतर है।
दक्षिणी क्षेत्र
दक्षिणी क्षेत्र में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना एपी एवं टीजी (दोनों राज्यों में दो संयुक्त परियोजनाएं), कर्नाटक, केरल एवं तमिलनाडु आते हैं। इस क्षेत्र में 51.59 बीसीएम की कुल संग्रहण क्षमता वाले 31 जलाशय हैं, जो सीडब्ल्यूसी की निगरानी में हैं। इन जलाशयों में कुल उपलब्ध संग्रहण 31.33 बीसीएम है, जो इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 61 प्रतिशत है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में इन जलाशयों की संग्रहण स्थिति 64 प्रतिशत थी। पिछले दस वर्षों का औसत संग्रहण इसी अवधि में इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 65 प्रतिशत था। इस तरह चालू वर्ष में संग्रहण पिछले वर्ष की इसी अवधि में हुए संग्रहण से कम है और यह पिछले दस वर्षों की इसी अवधि के दौरान रहे औसत संग्रहण से भी कम है।
पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में जिन राज्यों में जल संग्रहण बेहतर है उनमें हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्‍थान, उत्तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु शामिल हैं। पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में जिन राज्यों में जल संग्रहण कम है उनमें झारखंड, ओडिशा पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, गुजरात और महाराष्‍ट्र, एपी एवं टीजी (दोनों राज्यों में दो संयुक्त परियोजनाएं), आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं। 

Friday 29 June 2018

बिगड़े मौसम के बीच 1007 श्रद्धालुओं ने किए अमरनाथ दर्शन, बारिश के चलते फिर रुकी यात्रा

27 जून से शुरू हुई अरमनाथ यात्रा को दूसरे दिन ही भारी बारिश के कारण रोकना पड़ा था. जिसके बाद गुरुवार को दोपहर 12 बजे बालटाल से 1,316 श्रद्धालुओं ने और पहलगाम से केवल 60 श्रद्धालुओं ने यात्रा शुरू की थी. खराब मौसम के चलते पहले दिन केवल 1,007 श्रद्धालु ही बर्फानी बाबा के दर्शन कर पाए.
 
जिसके बाद गुरुवार शाम से हो रही भारिश के कारण यात्रा को एक बार फिर रोक दिया गया है. आपको बता दें कि, 60 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के लिए अब तक 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवाया है. इस यात्रा का समापन 26 अगस्त को किया जाएगा.
 
अमरनाथ जाने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए सरकार पहली बार रेडियो फ्रीक्वेंसी टैग का इस्तेमाल कर रही है जबकि सीआरपीएफ ने कैमरे और जीवनरक्षक उपकरणों से लैस मोटरसाइकिल दस्ते उतारे हैं.
 
अधिकारियों ने बताया कि सड़क मार्ग इस्तेमाल करने की अनुमति मिलने के बाद गुरुवार को 3,434 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर रवाना हुआ था.
 
पिछले साल अमरनाथ श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकवादी हमले के बाद इस साल की यात्रा के लिए सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Saturday 23 June 2018

प्रवासियों बच्चों से मिलने पहुंचे ट्रंप की पत्नी, जैकेट पर लिखा था, 'I Don't care, Do you'

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने अमेरिका- मैक्सिको सीमा पर बाल प्रवासियों से मुलाकात करके सबको हैरान कर दिया लेकिन इसमें जो बात इंटरनेट पर छाई रही, वह थी कि मेलानिया की जैकेट पर क्या लिखा था. दरअसल जिस दौरान मेलानिाया ट्रंप प्रवासी बच्चों से मिलने पहुंची उनकी जैकेट पर लिखा था , 'मुझे तो बिलकुल भी परवाह नहीं है , क्या आपको है ?’’

सवाल उठ रहे थे कि क्या यह परिधान बिना सोचे - समझे पहना गया था या फिर यह प्रथम महिला की ओर से छिपा हुआ संदेश था ? अगर ऐसा है तो यह संदेश किसके लिए था ?

टेक्सास पहुंचने के बाद मेलानिया ने उस जैकेट की जगह दूसरा पहन लिया था.लेकिन व्हाइट हाउस लौटने के दौरान उन्होंने फिर से वह विवादित जैकेट पहन लिया था. पत्नी के लौटने के कुछ देर बाद ट्रंप ने ट्वीट किया ,'मेलानिया के जैकेट पर पीछे की ओर जो लिखा है वह फर्जी न्यूज मीडिया के लिए है. उन्होंने लिखा ,'मेलानिया को पता चल गया है कि वे कितने झूठे हैं और वह अब वाकई में उनकी परवाह नहीं करती.'

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Wednesday 20 June 2018

PAK आम चुनाव: परवेज मुशर्रफ को लगा झटका, चुनाव आयोग ने खारिज किया नामांकन

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में चुनाव अधिकारी ने पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ का 25 जुलाई को होने वाले आम चुनावों के लिए नामांकन पत्र मंगलवार(19 जून) को  खारिज कर दिया. पेशावर हाईकोर्ट ने 2013 में मुशर्रफ के ताउम्र चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी और इसी आधार पर उनका नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया. मुशर्रफ (74) ने खैबर पख्तूख्वा प्रांत में उत्तरी चित्राल जिले से नामांकन पत्र दाखिल किया था.  पूर्व तानाशाह ने 2013 में पेशावर हाईकोर्ट द्वारा उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी.

सुप्रीम कोर्ट ने मुशर्रफ के व्यक्तिगत रूप से पेश होने में विफल रहने के बाद पूर्व तानाशाह को दी सशर्त मंजूरी पिछले सप्ताह वापस ले ली थी और अनिश्चित अवधि के लिए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी. अधिकारियों ने बताया कि चुनाव अधिकारी मुहम्मद खान ने अदालत के आदेश का हवाला देते हुए मुशर्रफ का नामांकन पत्र खारिज कर दिया.

अधिकारियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण नामांकन पत्र खारिज किया जाएगा. मुशर्रफ 22 जून तक नामांकन खारिज होने के खिलाफ अपील कर सकते हैं. न्यायाधिकरणों द्वारा अपील पर फैसला सुनाने की आखिरी तारीख 27 जून है. वैध उम्मीदवारों की सूची 28 जून को प्रकाशित की जाएगी जबकि उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 29 जून होगी. प्रत्याशियों की अंतिम सूची 30 जून को प्रकाशित होनी है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Tuesday 19 June 2018

DU ने जारी की पहली कटऑफ, LSR कॉलेज में बीए में दाखिले के लिए चाहिए 98.75% नंबर

नई दिल्ली : 12वीं के परीक्षा परिणाम आने के बाद से दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी बीच सोमवार (18 जून) को दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पहली कटऑफ जारी कर दी है. पिछले साल की तुलना में जरूरी न्यूनतम अंकों में गिरावट आई है. लेडी श्री राम कॉलेज में बीए (प्रोग्राम) (LSR) के लिए इस साल सर्वाधिक कट ऑफ 98.75 प्रतिशत गया है. दिल्ली कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स में पत्रकारिता में बीए (ऑनर्स) के लिए कट ऑफ 98.50 प्रतिशत जबकि एलएसआर कॉलेज में मनोविज्ञान में बीए (प्रतिष्ठा) के लिए कट ऑफ 98.25 प्रतिशत गया.

एसजीटीबी खालसा कॉलेज बीएससी की कटऑफ सबसे ज्यादा
पिछले साल एसजीटीबी खालसा कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक्स में बीएससी (ऑनर्स) के लिए सबसे ज्यादा कट ऑफ 99.66 प्रतिशत गया था. इस साल, विज्ञान में सबसे ज्यादा कट ऑफ 98 प्रतिशत हिंदू कॉलेज में बीएससी (प्रतिष्ठा) के लिए रहा. श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में कंप्यूटर विज्ञान में बीएससी (ऑनर्स) के लिए कट-ऑफ 98 प्रतिशत रहा.

इंग्लिश ऑनर्स के लिए आए सबसे ज्यादा आवेदन
 दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के मुताबिक , इस विश्वविद्यालय में अंग्रेजी विषय में दाखिले की होड़ सबसे ज्यादा है. डीयू की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार , बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी में दाखिले के लिए 1,26,327 छात्रों ने आवेदन किया जबकि बीए (प्रोग्राम) में दाखिले के लिए 1,05,818 छात्रों ने आवेदन किया है. बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान में दाखिले के लिए 1,05,590 जबकि बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र के लिए 96,709 आवेदन आए हैं. सबसे कम आवेदन बीए (व्यावसायिक) पर्यटन प्रबंधन के लिए आए हैं. बीए (व्यावसायिक) मानव संसाधन प्रबंधन के लिए भी महज 53,207 आवेदन आए हैं.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Monday 18 June 2018

नवाज शरीफ की और बढ़ी मुसीबतें, अब इस नए मामले में शुरू हुई जांच

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बेदखल प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ एक पत्रकार की शिकायत पर वहां की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने एक नया जांच शुरू किया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पत्रकार ने शरीफ परिवार द्वारा 1988 से 1991 के बीच 5.6 करेाड़ रुपये से अधिक देश से बाहर भेजने की शिकायत की थी. पाकिस्तान के अखबार डॉन ने नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा कि ब्यूरो ने पत्रकार असद खराल की शिकायत पर मनी लांड्रिंग के आरोपों की नयी जांच शुरू की है.

रिपोर्ट में कहा गया कि शिकायतकर्ता ने शरीफ परिवार द्वारा अवैध तरीके से देश से बाहर पैसे भेजने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. शिकायतकर्ता के अनुसार, पेशावर के हवाला कारोबारी के खान और जमशेद खान शरीफ परिवार के बैंक खातों से भारी मात्रा में पैसे बाहर भेजने में शामिल रहे. उसने कहा कि शरीफ परिवार ने अवैध तरीके से पैसे बाहर भेजे जिन्हें नियमित तौर पर विदेशी मुद्राओं में बदला गया. शिकायतकर्ता ने कहा , ‘‘1988 से 1991 के बीच 5.69 करोड़ रुपये देश से बाहर भेजे गये. ’’

यह है पूरा मामला
पनामा पेपर्स के नाम से लीक हुए दस्तावेजों को सामने लाने में मुख्य भूमिका अमेरिका स्थित एक एनजीओ खोजी पत्रकारों के अंतरराष्ट्रीय महासंघ (ICIJ) की है. आईसीआईजे ने दस्तावेजों की गहरी छानबीन की. आईसीआईजे को किसी अज्ञात सूत्र ने इन दस्‍तावेजों को उपलब्‍ध कराया था. जांच में नवाज शरीफ के अलावा कई फिल्मी और खेल जगत की हस्तियों समेत करीब 140 लोगों की संपत्ति का भी खुलासा हुआ था. भारत से भी कुछ लोगों के नामों का जिक्र पनामा पेपर्स में किया गया था.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Saturday 16 June 2018

बिहार : धूमधाम से मनाई जा रही है ईद, सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव ने दी शुभकामनाएं

पटना : शुक्रवार को चांद का दीदार होने के बाद आज (शनिवार को) देशभर में ईद धूमधाम से मनाई जा रही है. नमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दे रहे हैं. इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को बधाई दी. पटना के गांधी मैदान में आयोजित विशेष नमाज में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा किए. इस मौके पर सीएम नीतीश भी मौजूद थे. नमाज के बाद उन्होंने लोगों को मुबारकबाद दिया.

नमाज खत्म होने के बाद नीतीश कुमार ने एक छोटी बच्ची को सेवई खिलाई. इससे पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर लोगों को ईद की बधाई दी.

पटना के अलावा बिहार के अन्य शहरों में भी लोग हर्षोल्लास के साथ ईद मना रहे हैं. छपरा के सांढा ढाला स्थित ईदगाह पर ईद का नमाज अदा किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी. गोपालगंज में भी बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से ईद मनाई जा रही है. सुबह से ही जिले के सभी मस्जिदों और ईदगाहों पर लोगो की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी.

बेतिया में भी लोगों ने ईद के मौके पर नमाज अदा किए. ईदगाह समेत शहर के कई जगहों पर नमाज अदा की गई. इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंटजमात किए गए हैं. बच्चों में ईद को लेकर काफी उत्साह है. नरकटियागंज, मझौलिया, लौरिया, नौतन और चनपटिया सभी जगहों पर ईद की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Friday 15 June 2018

32 करोड़ के इनामी कुख्‍यात आतंकी सरगना मुल्‍ला फजलुल्‍लाह को अमेरिका ने मार गिराया- रिपोर्ट्स

नई दिल्‍ली/वॉशिंगटन : अमेरिका ने अफगानिस्‍तान के पूर्वी कुनार प्रांत में तहरीक ए तालिबान पाकिस्‍तान के प्रमुख और आतंकी सरगना मुल्‍ला फजलुल्‍लाह को निशाना बनाकर ड्रोन हमला किया है. अमेरिकी सेना ने आधिकारिक तौर पर वॉयस ऑफ अमेरिका से इसकी पुष्टि की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में मुल्‍ला फजलुल्‍लाह मारा गया है.

मुल्ला तहरीक-ए-तालिबान का प्रमुख है. वह कई आतंकी साजिशों में शामिल रहा है. उसने ही मलाला युसुफजई पर हमला करवाया था. कथित तौर पर उसने 2010 में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कॉयर में भी हमला करने का प्लान बनाया था, लेकिन वह विफल रहा.

इसी आतंकी समूह ने दिसम्बर 2014 में पेशावर के आर्मी स्कूल में हमला किया था, जिसमें करीब 150 लोगों की मौत हुई थी. इनमें 132 से ज्यादा बच्चे थे, जबकि 9 से अधिक स्कूल लोग स्कूल के स्टाफ के थे. वहीं, घायलों की संख्या 245 से ज्यादा थी.

उल्‍लेखनीय है कि अमेरिका अफगानिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्र में पनप रहे आतंकवाद पर सख्‍त रुख दिखा रहा है. हाल ही में अमेरिका ने तीन बड़े पाकिस्तानी आतंकियों की जानकारी देनेवालों को इनाम देने की घोषणा की, जिसकी कुल रकम 70 करोड़ रुपए थी. इसमें मुल्ला फजलुल्लाह पर 5 मिलियन डॉलर (तकरीबन 32 करोड़ रुपए) और अब्दुल वली और मनाल वाघ पर तीन-तीन मिलियन डॉलर (करीब 19-19 करोड़ रुपए) का इनाम रखा गया था.

इससे पहले अमेरिका ने अफगानिस्तान में एक ड्रोन हमला किया था, जिसमें कथित तौर पर मुल्ला का बेटा भी मारा गया था.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Thursday 14 June 2018

चुनाव आयोग ने हाफिज सईद को दिया झटका, उसकी पार्टी को नहीं मिलेगा राजनीतिक दर्जा

इस्लामाबाद : 25 जुलाई को पाकिस्तान में होने वाले आम चुनावों में अपनी दावेदारी पेश करने वाली, मुंबई आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) को पाकिस्तान चुनाव आयोग ने करार झटका दिया है. पाकिस्तान चुनाव आयोग की एक चार सदस्यीय टीम ने मिल्ली मुस्लिम लीग को राजनीतिक पार्टी के रूप में पंजीकृत करने की अर्जी को खारिज कर दिया है.

चुनाव आयोग के चार सदस्यीय पैनल ने गृह मंत्रालय की टिप्पणियों के मद्देनजर यह फैसला सुनाते हुए कहा है कि एमएमएल, लश्कर-ए-तैयबा और आतंकी हाफिज सईद की विचारधारा का पालन करता है, इसलिए इसे प्रमाणिकता नहीं दी जा सकती है. वहीं, गृह मंत्रालय ने कहा है कि एमएमएल देश में प्रतिबंधित जेयूडी की ही एक शाखा है, जिसे मंजूरी नहीं दी जा सकती है.

एमएमएल ने जेयूडी के साथ संबंधों को नकारा
चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक पार्टी का दर्जा ना दिए जाने के बाद एमएमएल की ओर से भी आधिकारिक बयान आया है. एमएमल का कहना है कि उसका जेयूडी से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है. इतना ही नहीं पार्टी ने चुनाव आयोग द्वारा अर्जी खारिज किए जाने को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और उसके नेतृत्व का हाथ बताया है.

200 उम्मीदवार को उतराना था मैदान में
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि हाफिज सईद की पार्टी एमएमएल ने चुनावों की पूरी तैयार कर ली है. पार्टी ने 200 उम्मीदवारों के नाम का चयन भी कर लिया था. उम्मीदवारों के चयन की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता अहमद नदीम ने कहा था, 'एमएमएल अध्यक्ष सैफुल्ला खालिद और एएटी प्रमुख अहमद बरी आगामी चुनावों में एएटी के मंच पर संयुक्त रूप से उम्मीदवार खड़े करने पर सहमत हो गए हैं. सीटों के बंटवारे के समझौते के अनुसार, एमएमएल 200 से अधिक शिक्षित उम्मीदवार खड़े करेगी.'

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Wednesday 13 June 2018

Bethesda confirms Elder Scrolls 6, releases teaser

New Delhi: Bethesda Game Studios, the developer of  open world fantasy video games Elder Scrolls, has finally confirmed that its 6th gen gaming series is on its way.

Bethesda released the much awaited teaser of the Elder Scrolls VI at the E3 press conference last evening.

The action role-playing video game is still in the development stage. While there is no official word on the release date or anything further specific, the teaser has got gaming enthusiasts already hooked.

In 2015 the studio also released its first mobile game for iOS and Android devices, Fallout Shelter®, which quickly became the top downloaded game in 48 countries.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Tuesday 12 June 2018

आखिरी घंटे में टूटा बाजार, सारी बढ़त गंवाई, सेंसेक्स सिर्फ 40 अंक ऊपर बंद

नई दिल्ली: दिनभर तेजी के साथ कारोबार करने के बाद आखिरी घंटे में बाजार ने सारी बढ़त गंवा दी. ऊपरी स्तरों पर हावी हुई मुनाफावसूली ने बाजार को नीचे गिराने का काम किया. सेंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर बंद हुए हैं. दिन के ऊपरी स्तरों से निफ्टी ने 50 अंकों से ज्यादा की बढ़त गंवाई, जबकि सेंसेक्स की 200 अंकों से ज्यादा तेजी गायब हो गई. अंत में सेंसेक्स 40 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 35,483 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 19 अंक यानि 0.2 फीसदी के उछाल के साथ 10,787 के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले आज के कारोबार के दौरान निफ्टी 10,850.55 तक पहुंचने में कामयाब रहा. वहीं, सेंसेक्स 35,705 के स्तर तक पहुंचा था.

मेटल, रियल्टी में हावी बिकवाली
मेटल, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार पर दबाव दिखा. बैंक निफ्टी सपाट होकर 26,453.5 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, एफएमसीजी, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली.

दिग्गजों ने संभाला
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, जी एंटरटेनमेंट, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, डॉ रेड्डीज और इंडसइंड बैंक 0.75-3.2 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए. वहीं, टाटा स्टील, यूपीएल, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, आईओसी, कोल इंडिया, हीरो मोटो और यस बैंक 0.6-2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए.

मिडकैप-स्मॉलकैप का भी बिगड़ा मूड
बाजार में हावी हुई मुनाफावसूली से मिडकैप, स्मॉलकैप का भी मूड बिगड़ गया. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 16,007.6 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट होकर 18,825 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 16,973 के स्तर पर बंद हुआ.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Monday 11 June 2018

ट्रंप ने G7 के बाद ट्वीट कर यूरोप के साथ विश्वसनीय संबंध को तार-तार कर दिया : जर्मनी

फ्रैंकफर्ट: जर्मनी के विदेश मंत्री मेको मास ने रविवार(10 जून) को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी- 7 सम्मेलन के बाद एक संयुक्त बयान से पीछे हट कर यूरोप के साथ विश्वसनीय संबंध को तार-तार कर दिया. मास ने कहा कि आप महज एक ट्वीट कर बहुत तेजी से विश्वास खो देते हैं. गौरतलब है कि ट्रंप ने आमराय वाले एक बयान के शब्दों को खारिज कर दिया था, जिसमें कहा गया था, ‘‘एकजुट यूरोप अमेरिका फर्स्ट का जवाब है. ’’ ट्रंप के इस कदम की रविवार(10 जून) को जर्मनी के राजनीतिक गलियारों में व्यापक निंदा की गई.

इस बीच, वाशिंगटन से प्राप्त खबर के मुताबिक व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार लैरी कुदलोव ने रविवार(10 जून) को कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूदो ने जी - 7 सम्मेलन में हमारी पीठ में छुरा घोंपा.  कुदलोव ने कहा कि अमेरिका को जस्टिन द्वारा संवाददाता सम्मेलन में दिए बयान पर ऐतराज है. उन्होंने कहा कि हम सद्भावना के साथ बयान में शामिल हुए थे.  हालांकि, इसके बाद ट्रंप ने ट्वीट किया कि उन्होंने अमेरिकी प्रतिनिधियों को बयान को मंजूरी नहीं देने का निर्देश दिया है. 

अमेरिका के शुल्क लगाए जाने के खिलाफ कार्रवाई करेगा कनाडा : ट्रुडो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने एक जुलाई से अमेरिकी सामानों पर शुल्क लगाने की रविवार(10 जून) को बात कही. यहां जी 7 समूह देशों की बैठक के बाद उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी देते हुए ट्रुडो ने कहा कि उनका देश (कनाडा) अमेरिका के शुल्क लगाए जाने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक जुलाई से अमेरिकी सामान पर जवाबी शुल्क लगाएगा. ट्रुडो ने राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर इस्पात और एल्युमीनियम के आयात पर अमेरिका द्वारा शुल्क लगाए जाने के निर्णय की भर्त्सना की. उन्होंने इसे अमेरिका के सहयोगियों के साथ युद्ध में हिस्सा ले चुके कनाडाई सैन्य कर्मियों का ‘ अपमान ’ बताया. 

ट्रंप ने जी7 सम्मेलन पर बरसाये ट्वीट बम
अमेरिका की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया की अग्रणी औद्योगिक अर्थव्यवस्थाओं के समूह जी 7 के सम्मेलन के बाद जारी संयुक्त घोषाण पत्र को कुछ ही क्षण बाद झटके से खारिज कर दिया और मेजबान कनाडा पर बुरीतर अपमान जनक टिप्पणियां की. इस घटना से यह शिखर सम्मेलन सम्मेलन मजाक बनकर रह गया और वैश्विक व्यापार युद्ध की नयी आशंकाएं पैदा हो गयी हैं. कनाडा के क्यूबेक शहर में सम्मेलन के अमेरिका सहित सभी सदस्य देशों की सहमति से त य हुए संयुक्त बयान के जारी किए जाने के कुछ ही देर बाद ट्रंप ने अपने विशेष विमान एयरफोर्स - वन में बैठे - बैठे ट्विटर पर बयानबाजी शुरू कर दी.

ट्रंप इस बैठक में हिस्सा लेकर सुबह ही कनाडा से रवाना हुए थे.  वह उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ ऐतिहासिक परमाणु शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने सिंगापुर जा रहे हैं.  ट्रंप ने ट्वीट किया , ‘‘ मैंने संवाददाता सम्मेलन में जस्टिन के झूठे बयान और कनाडा द्वारा अमेरिकी किसानों , कामगारों और कंपनियों पर लगाये जा रहे भारी - भरकम शुल्कों को देखते हुए हमने अपने प्रतिनिधि को कहा है कि वे साझा बयान की पुष्टि नहीं करें क्योंकि हम अमेरिकी बाजार में भारी मात्रा में आ रहे वाहनों पर शुल्क लगाने पर विचार कर रहे हैं. ’’

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Saturday 9 June 2018

जल्‍द ही खत्‍म हो जाएगा 18 साल पहले सफर पर निकला दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड

नई दिल्‍ली : ग्‍लोबल वार्मिंग के कारण दुनिया में मौजूद हिमखंड या आइसबर्ग तेजी से पिघल रहे हैं. उत्‍तरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुव पर ग्‍लोबल वार्मिंग व जलवायु परिवर्तन का असर देखा जा सकता है. अब खबर आई है कि दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड अपना अस्तित्‍व खोने की कगार पर पहुंच गया है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक वर्ष 2000 में अंटार्कटिका से अलग हुआ B-15 नामक दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड या आइसबर्ग अब भूमध्‍य रेखा पर गर्म पानी वाले समुद्र पर पहुंच गया है. उनके मुताबिक अब यह जल्‍द ही पूरी तरह पिघल कर खत्‍म हो जाएगा. इसने अंटार्कटिका से अलग होने के बाद भूमध्‍य रेखा पर पहुंचने के लिए करीब 10 हजार किमी का सफर तय किया है. B-15 को इस सफर में 18 साल का समय लगा.

11 हजार वर्ग किमी बड़ा है हिमखंड
अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) से ली गईं ताजा तस्‍वीरों के मुताबिक 11 हजार वर्ग किमी बड़ा B-15 हिमखंड इस समय दक्षिण अटलांटिक महासागर में स्थित साउथ जॉर्जिया के उत्‍तरी इलाके तक पहुंच गया है. इस इलाके में समुद्र का पानी गर्म रहता है. इसलिए नासा के वैज्ञानिकों को अनुमान है कि जल्‍द ही यह हिमखंड पूरी तरह खत्‍म हो जाएगा.

2000 में हुआ था अलग
दुनिया का यह सबसे बड़ा हिमखंड बी-15 वर्ष 2000 में अंटार्कटिका से अलग हुआ था. इसका क्षेत्रफल जमैका जितना बड़ा है. उस समय वैज्ञानिक रिकॉर्ड में इतना बड़ा हिमखंड कभी भी दर्ज नहीं किया गया था. अंटार्कटिका से अलग होने के बाद इसका नाम B-15 रखा गया. शुरुआत से ही य‍ह हिमखंड समुद्र के ठंडे पानी में ही सफर तय करता रहा. नासा के अनुसार इसके टूटने के बाद करीब 1 साल बाद समुद्र की उत्‍तर दिशा की लहरों ने इसके सफर की दिशा को बदल दिया.

टुकड़े-टुकड़े हुआ हिमखंड
अंटार्कटिका से अलग होने के बाद समुद्री सफर पर निकला B-15 उत्‍तरी समुद्री लहरों के कारण कई छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट गया. इस समय इस हिमखंड के महज चार टुकड़े ही बचे हैं. ये करीब 68.59 वर्ग किमी से बड़े हैं. नासा के मुताबिक अगर इनमें से एक भी टुकड़ा पिघलकर अधिक छोटा हो गया तो अमेरिका के नेशनल आइस सेंटर द्वारा इनकी निगरानी नहीं की जा सकेगी.

सबसे बड़ा टुकड़ा B-15Z
अंटार्कटिका से टूटने के बाद समुद्री सफर पर निकले बी-15 के मौजूदा चार टुकड़ों में से सबसे बड़ा टुकड़ा B-15Z करीब 171.49 वर्ग किमी बड़ा है. लेकिन वैज्ञानिकों के मुताबिक इस टुकड़े के भी बीच के हिस्‍से में कई दरारें पड़ गई हैं. साथ ही इसके भी कई हिस्‍से अलग हो चुके हैं. इसका खुलासा मई में ली गईं तस्‍वीरों में हुआ था.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Thursday 7 June 2018

छत्तीसगढ़ः किस्टाराम आईडी ब्लास्ट में शामिल 5 नक्सली गिरफ्तार

नई दिल्लीः नक्सल मोर्चे में जिला बल, सीआरपीएफ और कोबरा की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला बल, सीआरपीएफ और कोबरा की संयुक्त टीम ने किस्टाराम और पलोगी के बीच 13 मार्च को हुए आईडी ब्लास्ट में शामिल 5 नक्सलियों को धर दबोचा है. बता दें छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा के किस्टाराम में 13 मार्च को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एंटी लैंडमाइन व्हीकल को उड़ा दिया था. जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 9 जवान शहीद हो गए थे और 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दरअसल, ये नक्सली किस्टाराम और पलोड़ी के बीच पहले ही घात लगाकर बैठे थे और सीआरपीएफ की एंटी लैंडमाइन व्हीकल देखते ही ब्लास्ट कर उड़ा दिया. जिसमें सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हो गए.

13 मार्च की घटना
बता दें 13 मार्च की घटना के बाद से लगातार फोर्स इस इलाके में सर्चिंग कर रही थी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने इन किस्टाराम थाना क्षेत्र इलाके से इन 5 नक्सलियों को धर दबोचा. पूछताछ में पता चला कि ये सभी नक्सली किस्टाराम में हुए हमले में शामिल थे. पुलिस द्वारा पूछताछ में इन नक्सलियों ने किस्टाराम आईडी ब्लास्ट के अलावा और भी कई बड़े खुलासे किये हैं. पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए सभी नक्सलियों को सुकमा न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है.

सीआरपीएफ के 9 जवान हुए थे शहीद
13 मार्च को नक्सली हमले में शहीद हुए सभी जवान सीआरपीएफ की 212वीं बटालियन के थे. ये सभी जवान एंटी लैंडमाइन वाहन में सवार होकर सुकमा के किस्टाराम की तरफ निकले थे. जब जवान किस्टाराम थाना क्षेत्र में थे तभी नक्सलियों ने विस्फोट कर वाहन को उड़ा दिया. जिससे बल के 9 जवान शहीद हो गए. दरअसल, यह घटना जंगल के अंदर दुर्गम इलाके में हुई थी. जिसके बाद जवानों को जंगल के बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Tuesday 5 June 2018

विश्व पर्यावरण दिवस 2018 : पर्यटकों की मस्ती से प्रकृति के इस चांद पर लग रहे हैं दाग!

मनाली : हिमालय की पीर पंजाल पर्वतमाला के ठंडे, ऊबड़-खाबड़ और चट्टानी पहाड़ियों से कचरे का निस्तारण एक कठिन कार्य बनता जा रहा है. यही पीर पंचाल पर्वतमाला उत्तर भारत की प्रमुख नदी ब्यास और इसकी सहायक नदियों का उद्गम स्थली है. आलू के चिप्स के पैकेट, प्लास्टिक की बोतलें और बियर कैन जैसी प्लास्टिक की चीजें रोहतंग पास के अत्यधिक नाजुक वातावरण को बुरी तरह प्रभावित कर रही हैं. पर्यटक शहर से दो घंटे की दूरी पर स्थित रोहतांग दर्रा के वातावरण पर प्लास्टिक प्रदूषण का खतरा मंडरा रहा है.

दूर-दूर तक नजर नहीं आते हैं घर
दर्रा का पूरा क्षेत्र, जहां ज्यादातर लोग 13,050 फीट की ऊंचाई पर यहां से दिखने वाले शानदार नजारों का आनंद लेने आते हैं, लगभग मानव निवास से वंचित है.  भारी बर्फबारी के दौरान यह इलाका हर साल देश के बाकी हिस्सों से पांच महीने से अधिक समय के लिए कट जाता है.

नदी-नालों में बहने लगा है पर्यटकों द्वारा फेंका गया कचरा
नई दिल्ली से आईं एक पर्यटक रौनक बाजवा ने कहा, "यहां बहने वाली छोटी-छोटी नहरों और नालों में प्लास्टि की बोतलों, डिब्बों और पैकटों को बहते हुए देखना चौंकाने वाला है. उन्होंने कहा, "स्थानीय प्रशासन इन नॉन-बायोडिग्रेडेबल (विघटित न होने वाले) वस्तुओं को ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में लाने पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगा रहा है."

उनके दोस्त दिलवार खान जानना चाहते थे कि क्यों सरकार हिमालय को कूड़े-करकट से मुक्त नहीं कर रही है. उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि रोहतांग पहाड़ियां तेजी से दुनिया की सबसे ज्यादा कचरा फेंके जाने का स्थान बनती जा रही हैं. यहां जगह-जगह छोड़े गए कपड़े, खाने के पैकेट और बियर कैन और प्लास्टिक की बोतलों के ढेर देखे जा सकते हैं."

हर साल 11 लाख पर्यटक आते हैं रोहतांग दर्रा
सुरम्य रोहतंग दर्रा घरेलू और विदेशी पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण है. राज्य के पर्यटन विभाग के अनुसार, मनाली के आसपास के पर्यटक स्थलों में सालाना 11 लाख पर्यटक आते हैं और पर्यटन स्थानीय लोगों के लिए आय का मुख्य स्रोत है. मनाली और रोहतांग दर्रे के बीच पड़ने वाले माढ़ी में खाने का सामान बेचने वाले दुकानदार लालचंद थाकुर ने कहा, "साल में एक बार पहाड़ियों की सफाई करना समाधान नहीं है. स्थानीय प्रशासन को अपशिष्ट प्रबंधन का स्थायी तरीका निकालना चाहिए."

उन्होंने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) द्वारा रोहतंग दर्रे में पर्यटक वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने के साथ पर्यटकों का प्रवाह काफी कम हो गया है. केवल 1,200 टैक्सियां और निजी वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति है जिसमें 800 पेट्रोल और बाकी डीजल वाहन शामिल हैं. इन्हें रोहतांग दर्रे की यात्रा के लिए ऑनलाइन अनुमति मिलती है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Monday 4 June 2018

NEET 2018 का रिजल्ट जारी, सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया था इनकार

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन NEET 2018 परीक्षा के रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद NEET 2018 के रिजल्ट सोमवार (4 जून) को जारी हो गया. छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseneet.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. मालूम हो कि मेडिकल की नीट 2018 की प्रवेश परीक्षा 6 मई को आयोजित की गई थी जिसमें 13 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. इस बार की परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद रिजल्ट पर रोक लगाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है.

पिछले महीने सीबीआई ने NEET-यूजी' 2018 में बैठने वाले उम्मीदवारों को सरकारी एवं निजी कॉलेजों में प्रवेश दिलाने का वादा करने वाले चार लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है. दिल्ली स्थित 'आकृति एजुकेशन' के मालिक अश्वनी तोमर और आरती तोमर के साथ उत्तर प्रदेश निवासी एक दलाल मोहित कुमार तथा पंजाब स्थित एक कंसल्टेंसी एजेंसी के मालिक मनोज सिक्का के खिलाफ नकल और आपराधिक साजिश के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है.

'केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड' (सीबीएसई), नीट के निदेशक संयम भारद्वाज को शिकायत दर्ज कराने के बाद सीबीआई ने सोमवार को इन चारों के खिलाफ और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है.

प्राथमिकी के अनुसार, कुमार नीट परीक्षा में अभ्यर्थियों को देश भर के सरकारी और निजी कॉलेजों में प्रवेश दिलाने के लिए दलाल का काम करता था. ये चारों आरोपी नीट परीक्षा उत्तीर्ण कराने में अभ्यर्थियों को मदद पहुंचाने के आरोपी हैं.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Saturday 2 June 2018

पुत्र पर दुराचार के आरोपों से परेशान एमएलए ने कहा, मन करता है खुदकुशी कर लूं

शाहजहांपुर: बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा ने अपने पुत्र पर दुराचार के आरोपों के साथ ही खुद पर जमीन कब्जाने के इल्जामों को 'झूठ' करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि वह झूठे आरोपों से इतना टूट गए हैं कि आत्महत्या करने का मन करता है.

तिलहर क्षेत्र के भाजपा विधायक वर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग राजनीति करके उन पर अनर्गल आरोप लगवा रहे हैं तथा आरोप लगाने वाले आत्मदाह की धमकी दे रहे हैं. इन झूठे आरोपों के चलते हमें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है जिससे कहीं ना कहीं जनता का ही नुकसान हो रहा है. विधायक का कहना है तीन बार से विधायक होने की वजह से छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. वर्मा ने दावा किया कि उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से जांच करवाने को कहा है.

निगोही क्षेत्र की 28 वर्षीय महिला ने 2011 में आरोप लगाया था कि विधायक के पुत्र मनोज वर्मा ने उसका अपहरण कर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया था. आरोप थे कि जिस गाड़ी से अपहरण किया गया था उसमें विधायक भी बैठे थे. इस प्रकरण में सीबीसीआईडी ने विधायक व उनके पुत्र को क्लीन चिट दे दी थी वहीं पीड़िता लगातार न्याय के लिए लड़ती रही. नतीजतन अब प्रकरण की जांच नए सिरे से शुरू कर दी गई है.

उधर तिलहर क्षेत्र की एक महिला अपने पति के साथ कलेक्ट्रेट में 23 मई से धरने पर बैठ गई है. उसका आरोप है कि उसकी 33 बीघा जमीन पर विधायक रोशनलाल वर्मा ने कब्जा कर लिया है.

Source:-NDTV

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Friday 1 June 2018

कुलगाम : डिस्ट्रिक कलेक्‍टर दफ्तर में तैनात CRPF के ASI पर कातिलाना हमला

नई दिल्‍ली : जम्‍मू और कश्‍‍‍‍‍मीर केे कुलगाम डिस्ट्रिक कलेक्‍टर के दफ्तर में तैनात सीआरपीएफ के एएसआई पर अज्ञात शख्‍स ने कुल्‍हाड़ी से कातिलाना हमला कर दिया. हमलावर शख्‍स एएसआई के पास मौजूद AK-47 राइफल को लूटने के फिराक में था. गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद एएसआई ने हमलावर का न केवल जमकर मुकाबला किया, बल्कि हथियार लूटने की कोशिश को भी नाकाम कर दिया.

सीआरपीएफ के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार एएसआई पर हमला करने वाला शख्‍स मौके से भागने में सफल रहा. वहीं वारदात में गंभीर रूप से घायल एएसआई को पहले कुलगाम जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से जख्‍मी होने के चलते एएसआई को बाद में बेस हॉस्‍पीटल में शिफ्ट कर दिया गया. सीआरपीएफ के अधिकारियों के अनुसार एएसआई की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

सीआरपीएफ के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार एएसआई अशोक कुमार की तैनाती कुलगाम के डिस्टिक कलेक्‍टर आफिस की सुरक्षा व्‍यवस्‍था में थी. गुरुवार दोपहर करीब 12:15 बजे एक अज्ञात शख्‍स ने कुल्‍हाड़ी से एएसआई के सिर पर वार कर दिया. एएसआई अशोक कुमार को कुछ समझ आता, इससे पहले हमलावर ने अपना रुख AK-47 राइफल की तरफ किया. एएसआई अशोक कुमार को यह समझते देर न लगी कि हमलावर उसकी राइफल लूटना चाहता है.

मौके पर मौजूद अन्‍य सुरक्षाकर्मियों ने उन्‍हें तत्‍काल अस्‍पताल पहुंचाया. जांच में पता चला कि एएसआई अशोक कुमार के सिर में तीन गंभीर और गहरे कट आए हैं. एएसआई अशोक कुमार की नालत नाजुक होती देख उसे बाद में सेना के बेस अस्‍पताल में शिफ्ट कर दिया गया. वहीं दूसरी तरफ हमला करने वाले शख्‍स की तलाश में सीआरपीएफ और स्‍थानीय पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Thursday 31 May 2018

कैराना: 'भाभी' की बढ़त में 'देवर' का बड़ा रोल, BJP पिछड़ी

कैराना लोकसभा उपचुनाव में विपक्षी प्रत्‍याशी तबस्‍सुम हसन ने बीजेपी प्रत्‍याशी मृगांका सिंह से शुरुआती रुझानों में बढ़त बना ली है. यदि यही रुझान बरकरार रहा तो बीजेपी के हाथ से यह सीट फिसल सकती है. चार लोकसभा सीटों पर हुए चुनावों में सबसे ज्‍यादा लोगों की दिलचस्‍पी यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर ही थी. दरअसल उसके पीछे सबसे बड़ा कारण गोरखपुर और फूलपुर के बाद बीजेपी और विपक्षी एकजुटता के बीच संघर्ष था. यह मुकाबला इसलिए भी रोचक हो गया था, क्‍योंकि माना जा रहा था कि गोरखपुर और फूलपुर के बाद बीजेपी कैराना में इसकी काट का कोई न कोई फॉर्मूला जरूर लेकर आएगी. लेकिन जातिगत समीकरण के लिहाज से विपक्षी एकजुटता बीजेपी पर भारी पड़ती दिख रही है.

हालांकि चुनाव से पहले मुकाबला त्रिकोणीय होने के कारण बीजेपी के पक्ष में माहौल माना जा रहा था. ऐसा इसलिए क्‍योंकि विपक्षी रालोद(RLD) प्रत्‍याशी तबस्‍सुम हसन के देवर कंवर हसन निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में खड़े थे. इसलिए माना जा रहा था कि 'घर' के भीतर से ही चुनौती मिलने के कारण तबस्‍सुम के वोट कट सकते हैं. दरअसल 17 लाख वोटरों वाले इस निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 5 लाख वोटर मुस्लिम हैं.

इसकी बानगी पिछले पिछले लोकसभा चुनाव में उस वक्‍त देखने को मिली थी जब कंवर हसन बसपा से खड़े हुए थे जबकि तबस्सुम के बेटे नाहिद हसन सपा से खड़े हुए थे. उस चुनाव में कंवर हसन को 1.66 लाख वोट मिले थे. ऐसे में मुस्लिम वोटों का बंटवारा तय माना जा रहा था, लेकिन चुनाव से ऐन पहले बीजेपी को झटका देते हुए वह अपनी भाभी तबस्‍सुम हसन के पक्ष में चुनाव मैदान से हट गए. इस कारण मुकाबला सीधा बीजेपी बनाम विपक्ष हो गया. इसलिए शुरुआती रुझानों में तबस्‍सुम हसन की बढ़त बताती है कि मुस्लिम वोटों का बंटवारा नहीं हुआ.

उल्‍लेखनीय है कि कैराना लोकसभा सीट में शामली जिले की 3 और सहारनपुर जिले की 2 विधानसभाएं शामिल हैं. कैराना कस्‍बा शामली जिले में पड़ता है. 2011 में मायावती ने शामली को जिला घोषित करते हुए इसका नाम प्रबुद्ध नगर घोषित किया था. उसके बाद अखिलेश यादव ने 2012 में इसका नाम फिर से शामली कर दिया. उससे पहले कैराना, मुजफ्फरनगर की तहसील हुआ करता था.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Friday 25 May 2018

तूतीकोरिन : पुलिस फायरिंग के खिलाफ विपक्ष लाम'बंद', ऑटो नहीं चले, दुकानें-होटल बंद

नई दिल्‍ली: तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्‍टरलाइट फैक्‍ट्री के विस्‍तार का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस की फायरिंग में 13 लोगों के मारे जाने के खिलाफ विपक्ष लामबंद हो गया है. डीएमके की अगुवाई में विपक्ष ने शुक्रवार को आहूत बंद के दौरान तमिलनाडु के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया. ऑटोरिक्शा चालकों ने बंद का समर्थन करते हुए सुबह से लेकर शाम तक वाहन नहीं चलाने का फैसला किया है. दुकानें और होटल बंद हैं. कन्याकुमारी और नागपट्टनम जिलों में सरकारी बसों पर पथराव की छिटपुट घटनाएं हुई हैं. हालांकि सरकारी दफ्तरों में कामकाज सामान्‍य रूप से चल रहा था. पुलिस ने कहा कि अब तक हुए विरोध प्रदर्शन में करीब सवा करोड़ रुपए के वाहन जलाए गए हैं या नुकसान पहुंचा है.

कांग्रेस-डीएमके ने काले झंडे दिखाए
चेन्नै की सड़कों पर कांग्रेस और डीएमके कार्यकर्ताओं ने हाथों में काले और लाल रंग के झंडे लेकर प्रदर्शन किया और फिर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विपक्ष के एक दिनी बंद में सभी दल भाग ले रहे हैं. तूतीकोरिन में स्‍टरलाइट कॉपर के विस्‍तार के खिलाफ स्‍थानीय लोग सड़कों पर उतर आए थे. विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन पर फायरिंग कर दी थी. इसमें अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है. विपक्ष ने इस मुद्दे पर राज्‍य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

स्‍टालिन को लिया गया था हिरासत में
गुरुवार को विरोध प्रदर्शन बढ़ने पर पुलिस ने डीएमके नेता स्‍टालिन को हिरासत में ले लिया था. वह नेताओं के साथ तमिलनाडु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने उनके साथ कई और नेताओं को हिरासत में लिया था. इस बीच तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री ईके पलानीस्‍वामी ने कहा कि अगर आप पर कोई वार करेगा तो आप उसके बचाव में कार्रवाई करेंगे. ऐसी स्थिति में कुछ भी पहले से प्‍लान नहीं होता.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Thursday 24 May 2018

बिहार : मांझी ने तेजस्वी यादव को माना अगला CM, बताया खुद से बड़ा नेता

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बताया है. बुधवार को मांझी ने कहा कि तेजस्वी मुझसे बड़े नेता हैं और मैं उन्हें अगला सीएम मानता हूं. खुद के बारे में बताते हुए हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (हम) प्रमुख मांझी ने कहा कि मेरा कद अभी राष्ट्रीय स्तर का नहीं है.

इस दौरान मांझी ने पटना में करोड़ो रुपये की लागत से तैयार हुए सभ्यता द्वार पर कटाक्ष करते हुए सवाल खड़ा किया. मांझी ने कहा कि सभ्यता द्वार, बापू सभागार म्यूजियम ये सब पैसों की बर्बादी है. इसकी जगह सीएम को एक टाउनशिप सहित जरूरत की चीजों के निर्माण करने की जरूरत थी.

मांझी ने कहा कि कुछ लोग कर्नाटक में सरकार नहीं बनने पर वहां से सीएम के शपथ ग्रहण समारोह पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. मांझी ने शपथ ग्रहण के लिए न्योता नहीं मिलने पर कहा कि मुझे कोई शिकायत नहीं है. इस कार्यक्रम में तेजस्वी को बुलाना ज्यादा जरुरी था.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया है. शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य रूप से आयोजित किया गया. शपथ ग्रहण समारोह के बारे में जैसा कि पहले ही कहा जा रहा था कि यह इस आयोजन पर विपक्ष अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी. इसके लिए शपथ ग्रहण समारोह में देश के सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था. शपथ ग्रहण समारोह में सभी विपक्षी नेता एक साथ दिखे.

कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बेटे तेजस्वी ने आरजेडी का कमान संभाल लिया है. शपथ ग्रहण समारोह में आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव मंच पर सभी विपक्षी पार्टियों के साथ दिखे.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Saturday 19 May 2018

MP: शिवराज के कैबिनेट मंत्री का बयान, बोले- सांसद-विधायक वही लोग बनें, जो शादीशुदा नहीं

जबलपुर: मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री और खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री पारस जैन ने एक मजेदार बयान देते हुए कहा है कि वास्तव में ऐसे लोगों को ही सांसद और विधायक बनाना चाहिए जो शादीशुदा नहीं हैं. पारस जैन ने कहा कि शादीशुदा लोग परिवार की चिंता करते हैं, फिर परिवार बढ़ जाता है तो बच्चों की शादी की चिंता करने लगते हैं. पारस जैन ने आगे बोलते हुए कहा कि जिनकी शादी नहीं होती है वह सिर्फ देश की चिंता करते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उदाहरण देते हुए कहा पारस जैन ने कहा कि यह दोनों ही लोग सिर्फ अपने देश की चिंता करते हैं. मंत्री पारस जैन शुक्रवार को खंडवा में लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान करने आए थे. इसी सम्मान समारोह में उन्होंने बड़े चुटीले अंदाज में यह बात कही. 

समारोह समाप्त होने के बाद मीडिया से मुखातिब होते समय भी उन्होंने यही कहा. मंत्री पारस जैन ने कहा कि ये मेरे निजी विचार हैं और उन्होंने उदाहरण भी दिया कि देखिए किस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने देश और प्रदेश की चिंता करते हैं.

खंडवा के प्रभारी मंत्री पारस जैन ने शुक्रवार को लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से बने खंडवा के नए बस स्टैंड का लोकार्पण किया. इससे पहले उन्होंने 1975 के मीसा बंदियों के परिजनों का ताम्रपत्र से सम्मान भी किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीसा बंदियों को लोकतंत्र सेनानी का दर्जा दिया है. मंत्री पारस जैन ने जो मीसाबंदी जिंदा थे उन्हें और जो दिवंगत हो चुके हैं उनके परिजनों को यह सम्मान प्रदान किए.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Tuesday 24 April 2018

बरेली: इस बैंक के ATM से निकले 'भारतीय मनोरंजन बैंक' के 500 रुपये के चूरन वाले नोट

नई दिल्ली/ बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में यूनाइटेड बैंक के एटीएम से चूरन वाले नोट निकलने का मामला सामने आया है. एक के बाद एक चूरन वाले नोट निकलने से लोगों में खलबली मच गई. जानकारी के मुताबिक, एटीएम पर कोई गार्ड भी नहीं था. इस मामले में बैंक प्रबंधन ने एटीएम में नोट डालने वाली आउटसोर्सिंग एजेंसी के कर्मचारियों पर शिकायत दर्ज कराई है. मामला, सुभाषनगर के यूनाइटेड बैंक के एटीएम का है. ग्राहक अब ये नोट बैंक को वापस करने की प्रक्रिया में उलझ गए हैं.


नोट पर लिखा है 'भारतीय मनोरंजन बैंक'
जानकारी के मुताबिक, नोट पर लिखा है, 'धारक को 500 कूपन अदा करने का वचन देता हूं.' 500 के इन नोटों पर किसी में ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा था तो किसी पर ‘भारतीय मनोरंजन बैंक’ लिखा हुआ था. इस पर एक ओर चूरन लिखा हुआ था.

कुछ दिन से बढ़ी है कैश की किल्लत
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिन से देश के कई राज्यों में कैश की किल्लत चल रही है. एटीएम में कैश नहीं होने की वजह से लोगों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है.

गड़बड़ी की होगी जांच: बैंक ब्रांच मैनेजर
यूनाइटेड बैंक के ब्रांच मैनेजर ने कहा कि बैंक की तरफ से एक-एक नोट जांच परख के दिया जाता है, इसके बाद भी अगर इस तरह की गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच कराई जाएंगी.


Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Monday 23 April 2018

मिलिए इस अजीबोगरीब डॉक्टर साहब से! सिर में लगी थी चोट, पैर का कर दिया ऑपरेशन

नई दिल्ली: दिल्ली में एक मरीज को सिर में चोट लग गई तो वो इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा. सारी जांचें पूरी होने पर उसे ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया जहां उसकी सर्जरी की गई. लेकिन जब मरीज बाहर आया तो उसके परिजन हक्के-बक्के रह गए. ऐसा इसलिए क्योंकि उस मरीज का पैर का ऑपरेशन कर दिया गया था, जबकि चोट उसके सिर में लगी थी. गलती का एहसास होते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया और दोबारा मरीज की सर्जरी की गई. मामले में डॉक्टर पर कार्रवाई करते हुए उस पर बैन लगा दिया गया है.

विजेंद्र-वीरेंद्र में हुई गड़बड़ी
टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक, ये पूरा मामला दिल्ली सरकार द्वारा संचालित सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर का है. यहां पर विजेंद्र नामक मरीज को सड़क दुर्घटना में सिर में और चेहरे पर चोट आई थी. उसका इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था. 19 अप्रैल को मरीज के लिए सर्जरी की डेट निर्धारित की गई. जिस वार्ड में विजेंद्र एडमिट थे वहां वीरेंद्र नाम का भी एक मरीज था, जिसके पैर में फ्रैक्चर था.


मरीज को देख उड़े परिजनों के होश
सर्जरी होने पर मरीज को बाहर लाया गया. जब उसके परिजन उसे देखने पहुंचे तो पाया कि विजेंद्र के पैर का ऑपरेशन कर दिया गया है. मरीज के बेटे ने जब इस बारे में सवाल किए तो अस्पताल को अपनी गलती का एहसास हुआ. सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने घंटेभर के भीतर ही दोबारा विजेंद्र का ऑपरेशन किया और पैर में से पिन हटाई.

विजेंद्र के बेटे ने बताया कि उनके पिता के सिर में चोट के कारण अभी भी दर्द बना हुआ है. ऊपर से अब पैर की सर्जरी होने के कारण वे चल भी नहीं पा रहे हैं.

सर्जन पर लगा बैन
मामला सामने आने पर अस्पताल प्रशासन ने संबंधित सर्जन को बिना सुपरवाइजर के सर्जरी करने पर रोक लगा दी. हालांकि, बाद में मीडिया में सामने आया कि सर्जन पर लाइटाइम बैन लगा दिया गया है.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Saturday 21 April 2018

बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराधों पर बोलीं हेमा मालिनी- आजकल इसका ज्यादा प्रमोशन हो रहा है

नई दिल्ली: बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने बयान देते हुए कहा कि आजकल ऐसे मामलों का ज्यादा प्रमोशन हो रहा है. हालांकि, बाद में उन्होंने ये भी कहा कि पहले भी ऐसा होता रहा होगा, लेकिन उन्हें इस बारे में पता नहीं है. इसके बाद उन्होंने अपराधों के खिलाफ कड़े कदम उठाने और अपराधियों को कड़ी सजा दिए जाने की बात भी कही.

दरअसल, बच्चों के खिलाफ लगातार हो रहे अपराधों की जो खबरें सामने आ रही हैं, उसे लेकर मीडिया ने सांसद हेमा मालिनी से सवाल किए थे. इसे लेकर उन्होंने जवाब दिया कि, 'आजकल इसका ज्यादा प्रमोशन हो रहा है. पहले भी शायद हो रहा होगा मालूम नहीं था. लेकिन इसके ऊपर जरूर ध्यान दिया जाएगा. ऐसे जो हादसे हो रहे हैं वे नहीं होने चाहिए, इससे देश का नाम भी खराब हो रहा है.'

नाबालिगों से रेप मामले में मौत की सजा पर फैसला संभव
केंद्रीय कैबिनेट की शनिवार को अहम बैठक होने वाली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में 'प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस' यानी पॉक्सो एक्ट में संसोधन को हरी झंडी मिल सकती है. इस संसोधन को हरी झंडी मिलने के बाद देश में 12 साल या उससे कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप के दोषियों को मौत की सजा दी जा सकेगी.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Friday 20 April 2018

मोदी के विदेश दौरे में अचानक बदलाव, लंदन से जर्मनी जाएंगे, पाकिस्तानी पीएम से नहीं मिलेंगे

पांच दिनों की विदेश यात्रा पर लंदन पहुंचे पीएम मोदी ने अचानक अपने कार्यक्रम में बदलाव किया है. पीएम मोदी लंदन से जर्मनी के लिए रवाना हो गए हैं. मोदी जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात करेंगे. इस बीच भारत ने ये साफ कर दिया है के पीएम मोदी का पाकिस्तानी प्रधानमंत्री खाकान अब्बासी से मुलाकात की कोई संभावना नहीं है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के सम्मेलन (चोगम) में अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाहिद खाकान अब्बासी से आज यहां मुलाकात नहीं की. कल भी उनकी कोई मुलाकात होने की संभावना नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी चोगम में भाग लेने के लिए चार दिवसीय यात्रा पर बुधवार को ही ब्रिटेन पहुंचे हैं.

भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों ने पिछली बार दिसंबर 2015 में मुलाकात की थी. यह मुलाकात उस वक्त हुई थी जब पहले से तय कार्यक्रम के बिना ही मोदी अफगानिस्तान से लौटते वक्त लाहौर में विमान से उतरे और तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पोती की शादी में शिरकत की.

गौरतलब है कि यहां 53 राष्ट्रमंडल देशों के ‘फ्लैग पोल’ पर लगे आधिकारिक झंडों में से तिरंगे को फाड़ दिया गया. तिरंगा फाड़े जाने के बाद पार्लियामेंट स्क्वायर पर कुछ प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा कि बुधवार, 18 अप्रैल को (ब्रिटिश समयानुसार) दोपहर तीन बजे पार्लियामेंट स्क्वायर में एक भारतीय झंडे को नीचे उतार लिए जाने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. उस झंडे की जगह दूसरा झंडा लगा दिया गया है. कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. जांच जारी है.


Source:-Aajtak

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Thursday 12 April 2018

LIVE CWG, Day 8: शूटर तेजस्विनी ने जीता आज का पहला पदक, सिल्वर पर साधा निशाना

कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन भारतीय पहलवानों की शानदार शुरुआत के बाद शूटर तेजस्विनी सावंत ने दिन का पहला पदक दिलाया. उन्होंने महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया. तेजस्विनी 618.9 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि सिंगापुर की मार्टिना लिंडसे ने रिकॉर्ड 621.0 अंक हासिल कर गोल्ड पर कब्जा जमाया. स्कॉटलैंड की सिओनेड (618.1) ने ब्रॉन्ज जीता. इसी स्पर्धा में भारत की अंजुम मौदगिल (602.2) 16वें नंबर पर रहीं.

स्क्वैश: मिक्स्ड डबल्स में भारत को दोहरी सफलता

जोशन चिनप्पा और हरिंदर पाल संधू के अलावा दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल ने मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. चिनप्पा और संधू की जोड़ी ने न्यूजीलैंड के जैक मिलर और अमांडा लैंडर्स मर्फी की जोड़ी को 11-7, 10-11, 11-5 से शिकस्त दी. पल्लीकल और सौरव की मलेशिया के अजमान आइफा और संजय सिंह की जोड़ी को 7-11, 11-6, 11-8 से हराया.

शूटिंग: नीरज और अनीश फाइनल में

पुरुषों के 25 मीटर रैपिड पिस्टल का क्वालिफाइंग राउंड खत्म हो चुका है. भारत के  23 साल के नीरज कुमार और अनीश भानवाल ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

एथलेटिक्स: 100 मीटर हेप्टाथलॉन हर्डल रेस

भारत की पूर्णिमा हेम्ब्रम 100 मीटर की हेप्टाथलॉन हर्डल रेस की हीट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 13.56 सेकेंड्स का वक्त लेते हुए दूसरे स्थान पर रहीं हैं.

तिहरी कूद : अर्पिदर, बाबू फाइनल में

एथेलेटिक्स के ट्रिपल जंप में भारत के अर्पिदर सिंह और ए.वी. राकेश बाबू ने पुरुषों की ट्रिपल जंप के फाइनल में जगह बना ली है. अर्पिदर ने क्वालीफिकेशन में ग्रुप-बी में पहले स्थान के साथ फाइनल में जगह बनाई. बाबू पांचवें स्थान पर रहे.

सीमा पूनिया से पदक की उम्मीद

भारतीय एथलेटिक्स में डिस्कस थ्रोअर सीमा पूनिया एक बड़ा नाम हैं. 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. सीमा से गोल्ड कोस्ट में भी 'गोल्ड मेडल' की उम्मीद रहेगी. इसके अलावा महिलाओं की लंबी कूद में नयना जेम्स और नीना पदक के लिए जोर लगाएंगी. नयना का सीजन का बेस्ट प्रदर्शन 6. 51 मीटर है, जो उन्होंने फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हासिल किया था और गोल्ड मेडल जीता था. नीना का सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 .42 मीटर है, जो उन्होंने फरवरी में जकार्ता में एशियाई खेलों की परीक्षण प्रतियोगिता में हासिल किया था

Source:-Aajtak

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Tuesday 10 April 2018

चिन्मयानंद के खिलाफ रेप केस खत्म करने की तैयारी में यूपी सरकार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बांगरमऊ विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ योगी सरकार ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है. दूसरी ओर सूबे की सरकार पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले को खत्म करने की तैयारी में है. सहारनपुर प्रशासन ने 9 मार्च को न्यायिक जांच अधिकारी को इस संबंध में भेजा पत्र है.

पीड़िता के पिता को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा

युवती के बयान के मुताबिक, अदालत में चल रहा एक मुकदमा वापस लेने से इनकार करने पर पांच दिन पहले विधायक के भाई और उनके गुर्गों ने उसके पिता को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा था और घसीटते हुए ले गए थे.

बाद में पता चला कि पुलिस से मिलीभगत के कारण फर्जी मामला दर्ज करवाकर उसके पिता को उन्नाव जिला जेल भिजवा दिया गया. सोमवार को खबर आई कि उसके पिता ने जेल में दम तोड़ दिया है. पीड़िता के पिता की मौत के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया.

चार आरोपी हिरासत में, विधायक का भाई फरार

साथ ही पीड़िता के पिता के साथ मारपीट के चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, विधायक का भाई हालांकि फरार है. हालात का जायजा लेने के लिए लखनऊ से एएसपी क्राइम टीम के साथ उन्नाव पहुंच गई है.

आरोपी विधायक बोले- आरोप तो भगवान राम पर भी लगा था

उधर, विधायक सेंगर ने खुद पर लगे आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि आरोप तो भगवान राम पर भी लगा था. लड़की के लगाए आरोप निराधार हैं, मामले की स्पष्ट जांच करते हुए दोषी के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए. विधायक ने कहा कि आरोप लगाने वाली युवती के भाई हिस्ट्रीशीटर हैं. माखी थाने में युवती के भाइयों पर कई मुकदमें दर्ज हैं. एक भाई पर 26 मुकदमे और दूसरे पर 16 मुकदमे हैं.


'विधायक के खिलाफ अभी तक कोई एक्शन नहीं'

विधायक ने कहा कि जिन लोगों पर इस युवती ने आरोप लगाए थे, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पीड़िता का बयान संबंधित न्यायालय में दर्ज किया गया था.

उप्र के पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह ने पूरे मामले को लेकर कहा कि इस घटना की जांच के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है. पुलिस टीम उन्नाव पहुंच चुकी है. पुलिस की जांच में जो दोषी पाया जाएगा, उसे बक्शा नहीं जाएगा. इस प्रकरण में पुलिस पहले ही नामजद अभियुक्तिों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Source:-Aajtak

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing